27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के स्लम बस्तियों को मिलेगा पक्का मकान

राज्य सरकार का प्रस्ताव आया तो एयरपोर्ट की जमीन को क्लियरेंस देगी भारत सरकार, सांसद ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को कदमा के बागे बस्ती के अग्निकांड की जानकारी देते हुए वहां चल […]

राज्य सरकार का प्रस्ताव आया तो एयरपोर्ट की जमीन को क्लियरेंस देगी भारत सरकार, सांसद ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को कदमा के बागे बस्ती के अग्निकांड की जानकारी देते हुए वहां चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्य से उन्हें अवगत कराया.
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन से इस घटना में हुए क्षति के आकलन की जानकारी लेकर उसे आपदा प्रबंधन विभाग में प्रेषित करेंगे और पीड़ित परिवारों को उसी के अनुरूप राहत प्रदान किया जायेगा. सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्लम बस्तियों में अक्सर इस तरह की घटना हो जाती है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इन बस्तियों का सर्वेक्षण कराकर एक समेकित योजना बनाया जा सकता है, ताकि लोगों को पक्का मकान उपलब्ध हो सके.
सोनारी एयरपोर्ट से नये साल से शुरू हो जायेगी उड़ान
सांसद ने एयरपोर्ट को लेकर भी सीएम से चर्चा की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नये साल से सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान आरंभ कर दी जायेगी. इस संबंध में निर्णय ले लिया गया है. वहीं धालभूमगढ एयरपोर्ट के संबंध में सेना की ओर से उठ रही आपत्ति की ओर मुख्यमंत्री ने सांसद का ध्यान आकर्षित किया. इस पर सांसद ने मुख्यमंत्री को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुए अपनी बात का हवाला दिया और कहा कि रक्षामंत्री ने कहा है कि यदि इस तरह की कोई बात है, तो यदि राज्य सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आयेगा, तो वे तत्काल अनापत्ति प्रदान कर देंगी. इस चर्चा के दौरान मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं अमित खरे भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें