जमशेदपुर: तेनुघाट की एक इकाई ठप रहने से सोमवार को दूसरा दिन भी मानगो समेत गैर टिस्को क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गम्हरिया, चांडिल, मानीकुई और गोलमुरी में जरूरत के मुताबिक आधा से भी कम आपूर्ति की गयी. सेंट्रल पुल से वैकल्पिक बिजली आपूर्ति कर किसी तरह काम चला. मानगो समेत गैर टिस्को क्षेत्र में हर दूसरे घंटे में दो-दो घंटे की कटौती कर आपूर्ति की जा रही है.
मानगो को सबसे कम बिजली
मानगो में 12 घंटे बिजली कटौती होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यहां प्रत्येक दूसरे घंटे में बिजली आपूर्ति कटौती कर की जा रही है. इससे दो लाख से अधिक आबादी बुरी तरह प्रभावित हुई.
आधी रात से स्थिति सामान्य
तेनुघाट प्रशासन के मुताबिक सोमवार देर रात 12 बजे से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. खराब पड़ी इकाई को दुरुस्त किया जा रहा है. अभियंता लगातार लगे हुए हैं.