30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पहले पुनर्वास फिर तोड़ें घर’

जमशेदपुर: झाविमो नेता डॉ नसर फिरदौसी ने मेरिन ड्राइव किनारे की बस्तियों का दौरा किया और बस्तीवासियों के साथ बैठक की. दौरे के बाद डॉ फिरदौसी ने कहा कि बिना पुनर्वास के गरीबों का घर तोड़ा गया तो महिलाओं एवं बच्चों के साथ आंदोलन करेंगे और अनशन करेंगे. डॉ फिरदौसी ने कहा है कि अतिक्रमण […]

जमशेदपुर: झाविमो नेता डॉ नसर फिरदौसी ने मेरिन ड्राइव किनारे की बस्तियों का दौरा किया और बस्तीवासियों के साथ बैठक की. दौरे के बाद डॉ फिरदौसी ने कहा कि बिना पुनर्वास के गरीबों का घर तोड़ा गया तो महिलाओं एवं बच्चों के साथ आंदोलन करेंगे और अनशन करेंगे.

डॉ फिरदौसी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए 42 मीटर की जो सीमा निर्धारित की गयी है उसकी चपेट में सौ से ज्यादा घर आयेंगे. ये सभी घर बर्तन मांजने, ठेला चलाने एवं घरों में काम करने वालों के हैं. डॉ फिरदौसी ने सवाल किया है कि जू के पास नदी भर कर 60-65 फीट की सड़क बन सकती है तो हाड़ गोदाम, बागे बस्ती में 60-65 फीट की सड़क क्यों नहीं बन सकती. डॉ फिरदौसी ने उजाड़ने से पूर्व पुनर्वास की मांग की है.

जिला प्रशासन कदमा मैरिन ड्राइव में उजाड़े गये लोगों को को पहले पुनर्वास करें, फिर वहां दोबारा तोड़ने का काम शुरू करें. उक्त बातें कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राकेश तिवारी ने सोमवार कही.

उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष रवींद्र झा के उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बस्तीवासियों के साथ बैठक किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर जनांदोलन शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें