जमशेदपुर : 11 दिसंबर को टेल्को साउथ गेट के पास बिष्टुपुर इंडियन बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर लौट रहे अशोक कुमार की स्कूटी को कैंची मारकर दो बाइक सवार युवकों ने रोका और मोबाइल और रुपये लूट लिया था.
Advertisement
दिनदहाड़े हुई थीं छिनतई की घटनायें
जमशेदपुर : 11 दिसंबर को टेल्को साउथ गेट के पास बिष्टुपुर इंडियन बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर लौट रहे अशोक कुमार की स्कूटी को कैंची मारकर दो बाइक सवार युवकों ने रोका और मोबाइल और रुपये लूट लिया था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सेल के माध्यम से जांच कर रही […]
इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सेल के माध्यम से जांच कर रही थी. वहीं दूसरी घटना में बिष्टुपुर टीएसीएस कार्यालय के पास 16 दिसंबर को बिष्टुपुर एसबीआइ से 40 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे उपायुक्त कार्यालय में िलपिक सुदामा कुमार शर्मा को बाइक सवार दो युवकों ने पिस्टल सटाकर रुपये लूट लिये थे. दोनों घटना को फैजुल, जिआउल हक और धनंजय सिंह तथा नाबालिग ने मिलकर अंजाम दिया है.
विक्की बाइक चलाता और नाबालिग पीछे बैठता था
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों लूटकांड में बाइक चलाने का काम फैजुल उर्फ विक्की ने किया और पीछे सीट पर नाबालिग बैठे रहता था. पिस्टल फैजुल के पास रहती थी. कैंची मारकर फैजुल बाइक रोकता और फिर पिस्टल सटा कर लूटपाट करने के बाद रुपये व सामान को पीछे बैठे नाबालिग को पकड़ा देता. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो जाते थे.
चोरी की पांच बाइक जब्त, तीन हजार में बेची थी पैशन
पुलिस को गिरफ्तार फैजुल होद्दा और जिआउल ने बताया कि घटना में वह चोरी की बाइक का इस्तेमाल करता है. चोरी की बाइक शफीक अली और धनंजय सिंह उपलब्ध कराते हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शफीक और धनंजय को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पांच चोरी की बाइक जब्त की है. धनंजय ने बताया कि लूटकांड की घटना में वह रेकी करने का काम करता था. पैशन प्रो को शफीक ने तीन हजार रुपये में फैजुल को बेची है, जिसके बाद पैशन प्रो से टेल्को में लूटकांड को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement