22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 6187 मेंबर

टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव कल, नये प्रावधान से कमेटी मेंबर और सोसायटी बॉयलाज से पदाधिकारियों का होगा चयन जमशेदपुर : 26 दिसंबर को होने वाले टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में कमेंटी मेंबरों का चुनाव सोसायटी के नये प्रावधान के तहत होने जा रहा है. जबकि चेयरमैन, कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन सोसायटी के […]

टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव कल, नये प्रावधान से कमेटी मेंबर और सोसायटी बॉयलाज से पदाधिकारियों का होगा चयन

जमशेदपुर : 26 दिसंबर को होने वाले टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में कमेंटी मेंबरों का चुनाव सोसायटी के नये प्रावधान के तहत होने जा रहा है. जबकि चेयरमैन, कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन सोसायटी के बायलॉज से होगा. सोसायटी चुनाव में 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोसायटी के 6187 मेंबर करेंगे. सोसायटी के दस पद में से एक महिला सीट एसटी कोटा के लिए आरक्षित है. महिला एसटी सीट के लिए मात्र एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. बाकी नौ पद पर चुनाव होगा.
सिक्यूरिटी विभाग की सुमीता सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सुबह 9 बजे से शुरू होगा मतदान : चुनाव के लिए मंगलवार को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर स्थित पुराना कैंटीन बिल्डिंग में मतदान होगा. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान के लिए 18 बूथ बनाये गये हैं. निचले तले पर वोटरों को बैलेट पेपर मिलेगा. जबकि ऊपरी तल्ले पर वोटर जाकर मतदान करेंगे. प्रत्याशियों को चुनने के लिए वोटरों को दो बैलेट पेपर मिलेगा. एक बैलेट पेपर पुरुष प्रत्याशी और दूसरा महिला प्रत्याशियों का होगा. पुरुष बैलेट पेपर में वोटरों को पांच और महिला बैलेट पेपर में तीन प्रत्याशियों को वोट देना होगा.
निर्धारित संख्या से ज्यादा वोट करने पर वोट रद्द हो जायेगा. 10 सीसीटीवी की निगरानी में होगा चुनाव : सोसायटी का चुनाव 10 सीसीटीवी की निगरानी में होगा. मतदान और मतगणना के लिए जिला प्रशासन की 50 लोगों की टीम लगायी जायेगी. सभी प्रत्याशियों को चुनाव की सुबह में बैलेट बॉक्स दिखाये जायेंगे. मतदान समाप्त होने पर बैलेट बॉक्स को सील और मतगणना शुरू होने के पूर्व बैलेट बॉक्स प्रत्याशियों को दिखाये जायेंगे. चुनाव की मतगणना 3 टेबुल पर होगी.
मतगणना शाम पांच बजे से शुरू होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किये जायेंगे. मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी के तीन एजेंट मतगणना में भाग लेंगे. प्रत्याशी को सोच-समझकर करें मतदान : टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के विरोधी नेता सह सोसायटी के निवर्तमान कमेटी मेंबर अभय कुमार सिंह ने सोसायटी चुनाव में प्रत्याशियों का चयन सोच-समझकर करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी सोसायटी सदस्यों के हित में आवाज बुलंद कर सके, मजदूरों पर होने वाले अत्याचार के विरोध लड़ सके, वैसे प्रत्याशियों को मतदाताओं को चुनना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें