एक जनवरी को खरसावां में सीएम को दिखाया था काला झंडा, पुलिस ने दबोचा
Advertisement
संदीप गागराई टाटा से गिरफ्तार
एक जनवरी को खरसावां में सीएम को दिखाया था काला झंडा, पुलिस ने दबोचा परसुडीह के नामोटोला स्थित अपने घर से धराया संदीप गागराई एक जनवरी, 1948 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सीएम मामले में डेमका सोय को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार जमशेदपुर : इसी वर्ष एक जनवरी को खरसांवा स्थित […]
परसुडीह के नामोटोला स्थित अपने घर से धराया संदीप गागराई
एक जनवरी, 1948 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सीएम
मामले में डेमका सोय को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
जमशेदपुर : इसी वर्ष एक जनवरी को खरसांवा स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास को काला झंडा दिखाने व नारेबाजी करने के मामले में आरोपी संदीप गगराई को खरसावां और परसुडीह पुलिस ने शनिवार को नामोटोला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद संदीप को खरसांवा पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके पूर्व मामले के मुख्य आरोपी डेमका सोय को पुलिस ने उलीडीह टैंक रोड से गिरफ्तार किया था. ये दोनों एक जनवरी की घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में खरसांवा थाने में डेमका सोय, संदीप गगराई व उनके साथियों सहित 500 अज्ञात पर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने, अपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था. थाना प्रभारी अनिमेश गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व खरसावां पुलिस ने परसुडीह थाना आकर संदीप गगराई के घटना में शामिल होने की पुष्टि की थी. उसकी पहचान भी कर ली गयी थी. इसके बाद छापेमारी कर संदीप को पकड़ लिया गया.
क्या है मामला
एक जनवरी 1948 को खरसावां में हुए गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास एक जनवरी 2017 को शहीद स्थल पर गये थे. वहां डेमका समेत अन्य सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव का विराेध कर रहे थे. मुख्यमंत्री के शहीद स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सीएम के काफिला को रोक दिया. साथ ही शहीद वेदी का मुख्य गेट भी बंद कर दिया गया. इस कारण से सीएम को शहीद वेदी के गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा था. श्रद्धांजलि अर्पित कर वापस लौटने के क्रम में भी डेमका, संदीप सहित उनके सहयोगियों ने मुख्यमंत्री का विरोध किया था आैर काला झंडा दिखाया था. इस दौरान पुलिस व प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच झड़प भी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement