जमशेदपुर : छपरा-टाटा कटिहार लिंक एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे रेलकर्मी मनमोहन सुंडी (55) की ट्रेन में ही मौत हो गयी. मनमोहन पश्चिम सिंहभूम के बड़ा गुईरा थाना मुफ्फसिल चाईबासा के रहने वाले थे. वह बिहार के बेगुसराय के सलाना में सीएस (वाणिज्य विभाग) में कार्यरत थे. 22 दिसंबर को खगड़िया स्टेशन से छपरा-टाटा कटिहार लिंक एक्सप्रेस में मनमोहन अपने पुत्र विक्की सुंडी के साथ एस-4 कोच में सवार हुए थे. ट्रेन के कांडा पहुंचने पर वह शौचालय गये.
काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर पुत्र विक्की सुंडी ने बाथरूम जाकर पिता को आवाज दी. कोई आवाज नहीं आने पर विक्की ने अन्य यात्रियों की मदद से शौचालय को खोला. भीतर मनमोहन सुंडी मृत मिले. टाटानगर रेल पुलिस को दिये आवेदन में विक्की सुंडी ने बताया कि वह बीमार पिता को लाने गया गया था. कांडा में पिता की मौत हो गयी.