जमशेदपुरः संयुक्त क्रांति विचार मंचह्ण और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में संपूर्ण क्रांति : कल, आज और कलह्ण विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन छह जून को किया जा रहा है.
यह आयोजन सेंट मेरी इंग्लिश हाइ स्कूल, के जूनियर ब्लॉक में शाम पांच से सात बजे तक रखा गया है. इस परिचर्चा में शहर के सभी बुद्धिजीवी, चिंतक और विचारक आमंत्रित हैं.
कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण क्रांति : कल, आज और कल विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे. इसलिए इस निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों से कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने की अपील की जाती है. साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों की मौजूदगी भी कार्यक्रम में प्राथर्नीय है. इस निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों के लिए आयोजन समिति आभार भी व्यक्त करती है. कार्यक्रम के बारे में कोई भी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के संयोजक आलोक कुमार से 9431148855 पर प्राप्त किया जा सकता है.