28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपई व जोबा के बेटों की लड़ाई में जेसीएम हुआ चित

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. अपने उम्मीदवार से किनारा कर अभाविप ने छात्र मोर्चा को किया आउट एक सीट पर अभाविप, एक पर क्रांतिकारी छात्र मोर्चा, दो पर निर्दलियों ने मारी बाजी विवि प्रतिनिधि के छह सीट जीत कर भी एक पद हासिल नहीं कर सका झारखंड छात्र मोर्चा अभाविप संग निर्दलियों का गठजोड़ कराने […]

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. अपने उम्मीदवार से किनारा कर अभाविप ने छात्र मोर्चा को किया आउट

एक सीट पर अभाविप, एक पर क्रांतिकारी छात्र मोर्चा, दो पर निर्दलियों ने मारी बाजी
विवि प्रतिनिधि के छह सीट जीत कर भी एक पद हासिल नहीं कर सका झारखंड छात्र मोर्चा
अभाविप संग निर्दलियों का गठजोड़ कराने में पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई रहे सफल
चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान हुए बेहद नाटकीय घटनाक्रम में झारखंड छात्र मोर्चा को करारी हार झेलनी पड़ी. अध्यक्ष पद पर अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन तथा मनोहरपुर विधानसभा की विधायक जोबा माझी के पुत्र उदय माझी की तकरार ने छात्र मोर्चा का बेड़ागर्क कर दिया.
बाबूलाल सोरेन एलबीएसएम के विवि प्रतिनिधि अनिल सोरेन को अध्यक्ष बनाना चाहते थे, वहीं उदय माझी जेएलएन कॉलेज के विवि प्रतिनिधि शत्रुघ्न मुंडा के लिए अड़े थे. वोटिंग के पहले तक दोनों गुटों में समझौता नहीं हो सका.
मतदान में जेसीएम के अधिकांश विवि प्रतिनिधि अनिल सोरेन के साथ हो गये. जेसीएम की तकरार का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरा लाभ उठाया. अभाविप के समर्थन से उदय माझी के प्रायोजित एवं झारखंड छात्र मोर्चा के बागी उम्मीदवार शत्रुघ्न मुंडा कोल्हान विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हो गये. युवा राजनीति पंडितों के सभी गणित को चकमा देते हुए उपाध्यक्ष पद पर महिला कॉलेज से निर्दलीय विवि प्रतिनिधि किरण कुमार सुम्बरूई ने रिकार्ड 16 मतों से जीत प्राप्त की. किरण ने अकेले अभाविप, जेसीएम व निर्दलियों के पूरे समीकरण पर पानी फेर दिया. विवि के भूगोल विभाग के निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध महाकुड़ सचिव निर्वाचित हुए. महाकुड़ पहले चरण के चुनाव में पीजी विभाग में सचिव निर्वाचित हुए थे. विवि के चुनाव में बिना खुद मतदान किये उन्होंने नौ वोट हासिल किया. उप सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के एक मात्र उम्मीदवार विरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की.
संयुक्त सचिव में क्रांतिकारी छात्र मोर्चा (जेसीएम) के उम्मीदवार उत्तम कुमार ने लॉटरी में जीत हासिल किया. पांच सीटों वाली विवि की कमेटी से जेसीएम को बाहर रखने के लिए अभाविप ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अपने संगठन के उम्मीदवारों से साफ-साफ किनारा कर लिया. संगठन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृति भूषण को महज एक वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सत्यनाथ प्रमाणिक को शून्य वोट मिले. सचिव पद की लड़ाई अभाविप स्थानीयता व जातिगत मुद्दे पर हार गई. सिंहभूम कॉलेज चांडिल से जीत कर आये क्रांतिकारी छात्र मोर्चा ने अभाविप से हाथ मिला लिया. पश्चिमी सिंहभूम में झामुमो के चार विधायक बैठे रह गए. भाजपा के पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने जेसीएम के नाराज खेमे का समझौता अभाविप के साथ करा दिया.
लॉटरी से फैसला
संयुक्त सचिव के पद पर अभाविप समर्थित क्रांतिकारी छात्र मोर्चा उत्तम कुमार तथा जेसीएम समर्थित अश्विनी सिंह को आठ-आठ मत प्राप्त हुआ. दोनों संगठनों की मांग पर चुनाव संचालन कमेटी ने दोबारा मतगणना करने के बाद लॉटरी कराई. इसमें उत्तम कुमार ने जीत हासिल की. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य रूप से साइंस डीन डॉ रवींद्र सिंह, प्रो एके पॉल, डॉ डीएन महतो, डॉ केआर कुईरी, डॉ तपन खरा, डॉ डीके मित्रा, प्रो सुदिप्तो मुखर्जी, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, प्रो खिराब्दि तनया पत्री, प्रो सुभाष महतो समेत काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
10 मिनट में आया परिणाम
मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई. ढ़ाई घंटे तक एक भी मतदान नहीं हुआ. सभी वोटर दोपहर 1.30 बजे पहुंचे. अगले 30 मिनट में सभी वोटरों ने वोट किया. तीन बजे मतगणना का कार्य आरंभ हुआ. दस मिनट में परिणाम जारी हो गया.
कोल्हान विवि : छात्र संघ चुनाव परिणाम
अध्यक्ष
प्रत्याशी मत
शत्रुघ्न मुंडा 8
अनिल सोरेन 7
कृति भूषण प्रमाणिक 1
उदय मुर्मू 0
उपाध्यक्ष
किरण सुम्बरूई 6
प्रीति पिंगुवा 0
सत्यनाथ प्रमाणिक 0
उप सचिव
विरेंद्र कुमार 9
कमल कुमार 6
कृष्णा बोदरा 1
सनातन पिंगुवा 0
संयुक्त सचिव
उत्तम कुमार 8 ( लॉटरी में जीता)
अश्विनी सिंह 8
मंजीत हांसदा 0
सचिव
सुबोध महाकुड़ 9
ज्योतिर्मयी दास 7
नव कुमार प्रधान 0
बसंत हांसदा 0
रूपेश कुमार पान 0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें