जमशेदपुर: जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा बनाये जा रहे खैरबनी प्लांट को जुस्को संचालन करने को तैयार हैं. इसके लिए जो भी जरूरी शर्तें हैं, उसको पूरा कर पूरे शहर के कचरे की रिसाइक्लिंग किया जायेगा. श्री माथुर बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि मैसूर की तर्ज पर शहर को आगे ले जाना चाहते हैं. जमशेदपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण चार जनवरी से शुरू हो रहा है. सर्वेक्षण में किसी भी शहर को अव्वल आने के लिए कचरा प्लांट जरूरी है. जमीन अधिग्रहण में हो रही दिक्कतों की वजह से शहर में प्लांट अब तक लग नहीं पाया है. लेकिन, अब सूचना मिल रही है कि इसकी दिक्कत दूर हो गयी है. सरकार ने जुस्को को यह आदेश दिया है, अगर आदेश के तकनीकी पहलुओं को पूरा कर दिया गया तो उक्त प्लांट का संचालन वे लोग करेंगे.
बुधवार को जिला प्रशासन और जुस्को के अधिकारियों ने खैरबनी में बन रहे कचरा प्लांट का दौरा किया था. उम्मीद है कि कुछ तकनीकी पहल के बाद सर्वेक्षण से पहले ही इसका संचालन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 35 करोड़ रुपये की लागत से खैरबनी में लगभग 40 एकड़ जमीन पर प्लांट बनना था. लेकिन, जमीन अधिग्रहण में हो रही परेशानियों के कारण यह सफल नहीं हो पाया.