गम्हरिया. गम्हरिया थाना परिसर में गुरुवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन जिला समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इसमें आरआइटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी विजय शंकर सिंह को 91 मतों से हराकर जिलाध्यक्ष चुने गये. वहीं जमादार बानरा उपाध्यक्ष, कृष्णा सिंह संयुक्त सचिव के पद पर विजयी हुए.
वहीं कोषाध्यक्ष हुबलाल महतो व सचिव कृष्णा प्रसाद निर्विरोध मनोनीत किये गये. घोषणा के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का समर्थकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया.
चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक के रूप शंभू सिंह, अरविंद कुमार, रामकृष्णा कुमार, उपेंद्र पाठक व श्रीपति पासवान शामिल थे. विदित हो कि कुछ माह पूर्व भी चुनाव की प्रक्रिया एसिया भवन में शुरू हुई थी, लेकिन कुछ विवाद के कारण स्थगित कर दी गयी थी.