17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो चालक के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, पुलिस ने पीटा

जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर के पास केरोसिन उड़ेलकर परिवार सहित आत्मदाह करने की कोशिश करने वाला टेंपो चालक जिशान अंसारी घर से ढाई लीटर की गैलन में केरोसिन लेकर आया था. जिशान ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से है और टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है. उसके चार बेटे हैं. बड़ा बेटा मो इमाम […]

जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर के पास केरोसिन उड़ेलकर परिवार सहित आत्मदाह करने की कोशिश करने वाला टेंपो चालक जिशान अंसारी घर से ढाई लीटर की गैलन में केरोसिन लेकर आया था.
जिशान ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से है और टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है. उसके चार बेटे हैं. बड़ा बेटा मो इमाम मुर्शीद नौ साल का है और सरकारी स्कूल में पढ़ता है. दूसरा बेटा अयान मुर्शीद सात साल का है और सरकारी स्कूल में ही यूकेजी का छात्र है. तीसरा बेटा मिजान मुर्शीद चार साल, चौथा बेटा इशान दो साल का है.

जिशान के मुताबिक ढाई हजार रुपये का कहीं से जुगाड़ नहीं हुआ, तो वह बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नाश्ता करने के बाद घर में ढाई लीटर के गैलन में भरे मिट्टी तेल को लेकर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पत्नी चांदनी अंसारी व चारों बच्चों को लेकर निकला. कपाली टेंपो स्टैंड से वह टेंपो पर सवार हुआ और 15 रुपये प्रति यात्री भाड़ा देकर साकची गोलचक्कर पहुंचा. करीब डेढ़ बजे उसने पत्नी बच्चों तथा अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेल लिया और माचिस मारने ही वाला था कि कांग्रेसी आ गये.

जिशान ने दिन में कुछ व शाम को कुछ और दिया बयान. जिस जिशान अंसारी के कारण इतना बवाल हुआ, उसने शाम को अपना बयान बदल दिया. दोपहर में उसने कहा कि उससे ट्रैफिक पुलिस के निजी चालक ने पैसे मांगे थे, जबकि शाम को कहा कि पैसे मांगने वाले टेंपो स्टैंड का नेता युनूफ है. दोपहर के बयान के मुताबिक डेढ़ वर्ष पूर्व उसने 30 हजार रुपये में टेंपो खरीदा था. टेंपो की अॉनरबुक और लाइसेंस उसी के नाम पर है पर टैक्स टोकन और इंश्योरेंस नहीं है. 19 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे साकची में आंख अस्पताल के पास वह पैसेंजर उतार रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस का जवान आया और टेंपो को जब्त कर ट्रैफिक थाना साकची ले गया. वहां ट्रैफिक थाने के निजी चालक युनूफ ने टेंपो छोड़ने के एवज में पांच हजार मांगे. बाद में वह ढाई हजार रुपये का दबाव बनाने लगा. वह दो घंटे तक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन युनूफ ने टेंपो नहीं छोड़ा. अंत में उसने परिवार संग जान देने का फैसला कर लिया. इधर शाम में थाना में जिशान ने कहा कि युनूफ निजी चालक नहीं बल्कि उनके यूनियन का नेता है. सिपाही ने पकड़े गये टेंपो के दस्तावेज लाने को कहा तो वह घर जा रहे था, लेकिन युनूफ ने उसे पकड़ लिया और कहा कि ढाई हजार रुपये देने पर वह टेंपो छोड़वा देगा.
नियम बताकर जब्त किया था अॉटो, छोड़ने के लिए मांग रहे थे घूस
जमशेदपुर. कांग्रेसियों ने लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार शाम साकची गोलचक्कर के समीप मशाल जुलूस निकाला. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के इशारे पर साकची थाना प्रभारी ने पार्टी नेताओं को लाठी चार्ज कर बर्बरता पूर्वक पीटा. मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परितोष सिंह ने कहा कि साकची में नियम बताकर पुलिस ने अॉटो जब्त किया था, लेकिन छोड़ने के लिए घूस मांगा जा रहा था. पीड़ित अॉटो चालक विरोध में आत्महत्या कर रहा था, कांग्रेसियों ने उसे बचाया. पीड़ित की अावाज उठाने पर लाठी चार्ज कर पुलिस ने ज्यादती की है, इसका विरोध होगा. ऐसे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग कांग्रेस पार्टी करती है. मशाल जुलूस के मौके पर सरायकेला-खरसावां के जिला कांग्रेस अध्यक्ष देबू चटर्जी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव रंजन, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव, राकेश साहू, पवन तिवारी, राहुल गोस्वामी, ज्योतिष यादव, रिजाय खान, कृष्णा ठाकुर, सनातन भगत, हरे राम टुडू, शिबू सिंह, सुशील तिवारी, रंजीत राउत, बिजेंद्र साहू, सोनू सिंह,लाल बाबू, प्रमोद तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आइसीयू में, एक दर्जन से अधिक घायल
विजय खां, जिला कांग्रेस अध्यक्ष (सिर में चोट)
पीएन झा, उपाध्यक्ष (हाथ अौर पीठ में चोट)
मौलाना अंसार खान, उपाध्यक्ष (हाथ अौर पीठ में चोट)
लक्ष्मी दास सचिव (हाथ और पैर में चोट)
संजय सिंह आजाद, उपाध्यक्ष (पैर में चोट)
नीरज सिंह, बारीडीह, (हाथ और पीठ में चोट)
अपर्णा गुहा, महामंत्री (हाथ में चोट)
उषा यादव, महिला नगर अध्यक्ष (सीने में चोट)
अशोक चौधरी, प्रदेश महासचिव (सिर में चोट)
रामाश्रय प्रसाद, प्रदेश महासचिव (पीठ में चोट)
परितोष सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव (हाथ में चोट)
राकेश साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव (पीठ में चोट)
जम्मी भास्कर, प्रदेश के पूर्व सदस्य (पीठ में चोट)
जमशेदपुर. साकची में पुलिस लाठी चार्ज में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां समेत एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी घायल हो गये हैं. जिला अध्यक्ष विजय खां को गंभीर चोटें आयीं हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें टीएमएच के आइसीयू में भर्ती किया गया है. इसके अलावा सात कांग्रेसियों को एमजीएम से टीएमएच रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें