23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानिश, आरिफ, आलमगीर, अमन व नीरज दूबे की तलाश में छापेमारी, स्टेशन पर पार्किंग ठेका के विवाद में हुई निरंजन की हत्या

जमशेदपुर: साकची नागरमल मॉल के पीछे की गली में जुगसलाई सफीगंज के निरंजन सिंह की हत्या स्टेशन की पार्किंग के विवाद में की गयी है. हत्या से पहले हमलावरों ने बिष्टुपुर से रेकी की और निरंजन के गली में घुसने के बाद पहले एक बाइक पर सवार युवक (जो रेकी कर रहे थे) गुजरे और […]

जमशेदपुर: साकची नागरमल मॉल के पीछे की गली में जुगसलाई सफीगंज के निरंजन सिंह की हत्या स्टेशन की पार्किंग के विवाद में की गयी है. हत्या से पहले हमलावरों ने बिष्टुपुर से रेकी की और निरंजन के गली में घुसने के बाद पहले एक बाइक पर सवार युवक (जो रेकी कर रहे थे) गुजरे और गली पर खड़े निरंजन के बारे में शूटर को जानकारी दी. कुछ सेकेंड के बाद दूसरी बाइक से तीन युवक आये. एक युवक बाइक से उतरकर जैकेट में दोनों हाथ घुसाये हुए गली में गया और निरंजन को गोली मार दी.

घटनास्थल के आसपास पुलिस को आरिफ, आलमगीर, दानिश व नीरज दूबे के होने का साक्ष्य मिला है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि जिस शूटर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, वह बागबेड़ा का अमन मिश्रा है. पुलिस को अमन का लोकेशन पटना मिला है. हालांकि मृतक के पिता रामेश्वर सिंह ने बागबेड़ा के नीरज दुबे, आजादनगर निवासी आरिफ और आलमगीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

जिगरी दोस्त हैं नीरज और अमन. नीरज दूबे और अमन जिगरी दोस्त हैं. पार्किंग विवाद के अलावा नीरज के दोस्त आरिफ और आलमगीर के साथ बादशाह क्लब चलाने को लेकर भी विवाद था. इधर, निरंजन सिंह भी जमशेदपुर टाइगर्स क्लब संचालित करता था.
तकनीकी सेल से पुलिस को मिले कई सुराग. निरंजन सिंह की हत्या के बाद मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है. मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को भी पुलिस ने खंगाला है. उसने आखिरी बार किससे बात की, पुलिस उसे भी तलाश रही है. पुलिस ने लिट्टी पार्टी के सिलसिले में निरंजन से बातचीत करने वाले एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसकी कोई संलिप्तता नहीं मिली.
24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो शुक्रवार को शहर बंद. आजसू नेता समरेश सिंह ने कहा कि अगर निरंजन की हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शुक्रवार को युवा और आजसू पार्टी के लोग जमशेदपुर बंद करायेंगे. उन्होंने डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह से कहा कि हत्या के 24 घंटे पूरे हो चुके है, 24 घंटे में गिरफ्तार करें वरना हंगामा होगा.

एमजीएम में शव के साथ तीन घंटे प्रदर्शन
जमशेदपुर. निरंजन सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल में परिजन व दोस्तों ने शव के साथ घंटों प्रदर्शन किया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लगभग तीन घंटे तक तक चले हंगामे से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी. हंगामा की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना के साथ क्यूआरटी का दस्ता एमजीएम अस्पताल पहुंचा और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. काफी देर बाद डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह एमजीएम पहुंचे और परिजन व युवकों से बात की. उन्होंने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन बार-बार हंगामा करने से पुलिस के काम में बाधा आ रही है. अगर आपका यही रवैया रहा तो हमलोग ठीक से काम नहीं कर पायेंगे. जिन लोगों का नाम एफआइआर में दर्ज कराया गया, फरार है. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डीएसपी के काफी देर तक समझाने और अाश्वासन देने पर आक्रोशित लोग माने और निरंजन का शव लेकर एमजीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस रवाना हो गये. दरअसल, बुधवार सुबह साकची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल से लेकर जा रही थी कि निरंजन के दोस्त अचानक आ धमके और एमजीएम अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. शव ले जा रही गाड़ी को लोगों ने गेट के पास रोक लिया और हंगामा करने लगे.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सभी युवक. निरंजन के शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर जाने के दौरान उसके दोस्त भी वहां पहुंच गये. पोस्टमार्टम हाउस में भी युवकों ने हंगामा किया. हालांकि पुलिस और परिवार के लोगों के समझाने के बाद सभी शांत हो गये. उसके बाद निरंजन के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टपार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर जुगसलाई स्थित आवास चले आये. आक्रोशित युवकों को क्यूआरटी और एमजीएम पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया.
बायीं कनपट्टी व सीने में मारी गयी थी गोली
जमशेदपुर. जुगसलाई निवासी निरंजन सिंह को दो गोली मारी गयी थी. एक गोली बायीं कनपट्टी में सटाकर, तो दूसरी गोली दायें सीने में. पोस्टमार्टम में निरंजन के शव से गोली बरामद हुई है. माना जा रहा है कि अपराधियों ने निरंजन सिंह को काफी नजदीक से गाेली मारी थी, इस कारण गोली शरीर के आर-पार हो गयी. गोली लगने के बाद निरंजन स्कूटी से गिरा था इस कारण उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये है. पोस्टमार्टम के बाद निरंजन का शव उसके पिता ने रिसीव किया. इसके बाद समर्थक शव को लेकर जुगसलाई स्थित घर को रवाना हो गये.
बागबेड़ा के अमन मिश्रा की तलाश. निरंजन सिंह की हत्या के आरोपियों में पुलिस बागबेड़ा निवासी अमन मिश्रा की सरगर्मी से तलाश कर रही है. अमन बागबेड़ा काॅलोनी का निवासी है. अमन मिश्रा नीरज दूबे का करीबी दोस्त है अौर फायरिंग में शामिल होने का आरोप है.
शव से लिपट कर रोते हुए बार-बार बेहाेश हो रही थी मां हमार लाल का बिगड़ले रहे कि गोली मार देहलन सन
जमशेदपुर. हमार लाल तोहनी के का बिगड़ले रहे कि गोली मार देहलन सन. अब हमार परिवार के का होई. हम केकरा भरोसे जीयब. हमार तो पूरा संसार उजड़ गइल. भगवान गोली मारे वालन के कभी माफ न करिहन. यह बात निरंजन सिंह की मां उसके शव से लिपट कर रोते हुए बोल रही थीं. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद निरंजन के शव को सफीगंज मोहल्ला लाया गया. शव पहुंचते ही पूरे मोहल्ला में मातम पसर गया. परिवार के सभी लोग निरंजन के शव से लिपट कर रोने लगे. इस दौरान उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं उसकी बहन और परिवार की महिलाओं का भी रो-रो कर बुरा हाल था. अंतिम दर्शन के बाद समर्थकों ने अंतिम यात्रा निकाली. बंद रहीं जुगसलाई बाजार की दुकानें. निरंजन के शव यात्रा के दौरान जुगसलाई बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी. शव यात्रा में शामिल युवक निरंजन अमर रहे का भी नारा लगा रहे थे. बिष्टुपुर के पार्वती घाट पर निरंजन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें