वहीं भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में छह साल की एस कुमारी को तेज बुखार के साथ उल्टी की शिकायत थी. टीटीइ ने इसकी सूचना कॉमर्शियल कंट्रोल को दी. इसके बाद टाटानगर स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर को बुलाकर बच्चों की जांच करायी गयी. दवा देकर दोनों को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया.
Advertisement
नीलांचल व राजधानी में बीमार बच्चों को टाटा में मिला इलाज
जमशेदपुर. दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस व दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में अलग-अलग दो बच्चों को उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गयी. टाटानगर स्टेशन पर दोनों बच्चों का इलाज रेलवे अस्पताल के डॉ मंहता ने किया. दवा देकर उन्हें आगे रवाना किया गया. नीलांचल एक्सप्रेस के बी 4 […]
जमशेदपुर. दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस व दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में अलग-अलग दो बच्चों को उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गयी. टाटानगर स्टेशन पर दोनों बच्चों का इलाज रेलवे अस्पताल के डॉ मंहता ने किया. दवा देकर उन्हें आगे रवाना किया गया. नीलांचल एक्सप्रेस के बी 4 में माता-पिता के साथ भुवनेश्वर जा रहे चार वर्षीय बच्चे को उल्टी व दस्त की शिकायत हुई थी.
स्टेशन में आरपीएफ-जीआरपी ने की जांच : टाटानगर रेलवे स्टेशन में बुधवार को नक्सली बंदी को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. स्टेशन प्लेटफॉर्म के भीतर व परिसर में हर संदिग्ध की जांच की गयी और पुलिस ने पूछताछ की. इसके अलावा ट्रेनों में भी यात्रियों की जांच की गयी. प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही थी. अचानक जांच अभियान चलाने को सतर्कता तैयारी बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement