28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची सिख नौजवान सभा के प्रधान राजू बने

जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को सर्वसम्मति से सतपाल सिंह राजू को साकची सिख नौजवान सभा का प्रधान चुना गया. कार्यालय में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. बैठक में महासचिव दलबीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह […]

जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को सर्वसम्मति से सतपाल सिंह राजू को साकची सिख नौजवान सभा का प्रधान चुना गया. कार्यालय में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. बैठक में महासचिव दलबीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर तथा सलाहकार पूर्ण सिंह भी मौजूद थे.

बैठक में नौजवानों की तरफ से सतपाल सिंह राजू एवं सतपाल सिंह का नाम आया. साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू एवं वरीय उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू की पहल से सतपाल सिंह राजू के नाम पर सहमति बन गयी. इसके उपरांत गुरु दरबार में सभी ने माथा टेका. मालूम हो कि सेंट्रल नौजवान सभा के चुनाव के दिन भी पूर्व प्रधान सतिंदर सिंह रोमी ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राजू को माला पहना कर प्रधान चुना था.

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, जसमीत सिंह कई लोग मौजूद थे.3 जनवरी को स्कूल बंद रखने की अपील. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालक एवं प्राइवेट इंग्लिश स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बेली बोधन वाला से 3 जनवरी को स्कूल बंद रखने की अपील की है उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 351 में प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन कदमा गुरुद्वारा से निकाला जाएगा, जो जुस्को डाउन ऑफिस कीनन स्टेडियम साकची गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा मैदान में पहुंचकर समाप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें