आठ वाहनाें से 4.47 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. दाे वाहनाें के मालिक सामने नहीं, जिसके कारण उन्हें जब्त कर विभागीय कार्यालय में खड़ा किया गया है. विभागीय अधिकारियाें ने 60 प्रतिष्ठान-दुकानाें में जीएसटी बिलिंग संबंधी जांच की. इस दाैरान 38 प्रतिष्ठान-दुकान में गड़बड़ी मिली. कुछ दुकानदार बिल ही नहीं काट रहे हैं, कुछ काट करे हैं ताे गलत जीएसटी बिलिंग कर रहे हैं. उनके खिलाफ विभागीय नाेटिस जारी किया गया है. नाेटिस का जवाब मिलते ही उन्हें 10-10 हजार रुपये जुर्माना जमा कराने का नाेटिस दिया जायेगा.
Advertisement
38 प्रतिष्ठान मालिकाें की बिलिंग में गड़बड़ी, जुर्माना
जमशेदपुर. वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के तहत सही ढंग से ग्राहकाें काे बिलिंग नहीं करनेवाले 38 प्रतिष्ठान-दुकान मालिकाें काे नाेटिस जारी किया है. नाेटिस के साथ ही उन पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी तय किया गया है. इसके अलावा बिना कागजात-बिल के माल की ढुलाई करनेवाले आठ वाहनाें से […]
जमशेदपुर. वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के तहत सही ढंग से ग्राहकाें काे बिलिंग नहीं करनेवाले 38 प्रतिष्ठान-दुकान मालिकाें काे नाेटिस जारी किया है. नाेटिस के साथ ही उन पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी तय किया गया है. इसके अलावा बिना कागजात-बिल के माल की ढुलाई करनेवाले आठ वाहनाें से 4.47 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है.
ट्रांसपाेर्ट के गाेदाम की जांच के दाैरान बिना बिल्टी माल मंगवाने के आराेप में छह गाेदाम काे सील किया गया. एक गाेदाम मालिक ने 12 हजार रुपये जुर्माना चुकाया. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त आयुक्त जय प्रकाश टाेप्पाे ने बताया कि अभियान में आैर तेजी लायी जायेगी. जेसी जेपी टाेप्पाे ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के विभिन्न सर्किलाें ने अभियान चलाकर 119 वाहनाें की जांच अलग-अलग स्थानाें पर की. इस दाैरान 109 वाहनाें के कागजात दुरुस्त थे, जबकि 10 वाहन बिना कागजात के ही माल लेकर चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement