आदित्यपुर: जन वितरण प्रणाली की दुकान की से कार्डधारियों के बीच वितरण के लिए लाये गये 15 बोरा खाद्यान्न को खरकई पुल के पास से पुलिस ने जब्त कर लिया. इसे कालाबाजारी के लिए डाला टेम्पो (संख्या जेएच 05एयू 5214) से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था.
Advertisement
कालाबाजारी को जा रहा था अनाज,15 बोरा खाद्यान जब्त
आदित्यपुर: जन वितरण प्रणाली की दुकान की से कार्डधारियों के बीच वितरण के लिए लाये गये 15 बोरा खाद्यान्न को खरकई पुल के पास से पुलिस ने जब्त कर लिया. इसे कालाबाजारी के लिए डाला टेम्पो (संख्या जेएच 05एयू 5214) से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था. माल समेत टेम्पो को जब्त किया गया, लेकिन […]
माल समेत टेम्पो को जब्त किया गया, लेकिन इसका चालक भागने में सफल रहा. जांच में पता चला कि उक्त खाद्यान्न ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी आदित्यपुर स्थित सुरभी स्वयं सहायता समूह की दुकान से ले जाया जा रहा था. दुकान को प्रभारी एमओ गम्हरिया की सीओ के निर्देश पर पुलिस की उपस्थिति में सील कर दिया गया. मौके पर एमओ व सीओ कार्यालय के कर्मचारी, 20 सूत्री समिति की सदस्य दुर्गा दास, निगरानी समिति के सदस्य गणेश कालिंदी व भाजपा के शशि भूषण उपस्थित थे. इस मामले में श्रीमती दास ने थाना में लिखित शिकायत की है.
दुकान की आज होगी जांच
सीओ कामिनी कौशल लकड़ा ने बताया कि दुकान की जांच बुधवार को होगी. घटना के समय श्रीमती लकड़ा रांची में थीं. उन्होंने बताया कि उनके पर्यवेक्षक ने जांच में पाया कि दुकान बंद थी. दुकान की संचालिका नहीं थी, उनके पति ने जांच में सहयोग नहीं किया. इसलिए बुधवार को दुकान के रजिस्टर की जांच की जायेगी. इसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी. उक्त खाद्यान्न (गेहूं व चावल) सोमवार को गोदाम से लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement