कोलकाता/घाटशिला: एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने के लिए झारखंड से कोलकाता आयी एक युवती महानगर में रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. लापता युवती का नाम सुष्मिता राय (20) है. वह झारखंड के घाटशिला के गोपालपुर की रहनेवाली है. इस जानकारी के बाद उनके पिता जोहर रॉय ने झारखंड से कोलकाता आकर कालीघाट थाने में छह लोगों के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उसके पिता ने बताया कि सुष्मिता दक्षिण कोलकाता के मिंटू पार्क के पास एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के लिए झारखंड से कोलकाता आयी थी. कालीघाट इलाके में वह एक पेइन गेस्ट (पीजी) में रह रही थी. उसके दोस्तों से पता चला कि गत 10 दिसंबर की रात को सुष्मिता कमरे में काफी रो रही थी. उसने रोते-रोते घर लौटने के लिए अपना बैग भी पैक कर लिया था.
इसी बीच उसके मोबाइल फोन में किसी का फोन आ गया. उससे फोन में बातें करते हुए वह कमरे में पैक बैग को वैसा ही छोड़कर कमरे से बाहर निकल गयी. इसके बाद वह पीजी के कमरे में वापस नहीं लौटी. इस घटना के अगले दिन पीजी के कर्मियों ने सुष्मिता के भाई को इसकी खबर दी. जिसके बाद कोलकाता आकर उसके भाई ने बहन के लापता होने की जानकारी कालीघाट थाने की पुलिस को दी. काफी तलाशी के बावजूद कोई पता नहीं चलने पर कुछ जानकारी के आधार पर पिता जोहर रॉय ने 18 दिसंबर को छह लोगों के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. पिता का आरोप है कि उनकी बेटी किसी साजिश की शिकार हुई है.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग का कहना है कि फोन पर जिससे वह बातें करते हुए कमरे से निकल गयी, उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया है, लेकिन वह बंद है. पुलिस अन्य मुकबिरों की मदद ले रही है. उसके साथ कमरे में रहने वाली रुममेट से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. जल्द लापता सुष्मिता का पता लगा लिया जायेगा.