Advertisement
141 योजनाओं का 29 को खुलेगा टेंडर
आदित्यपुर. नगर निगम द्वारा निकाले गये 8.9 करोड़ रुपये के 141 योजनाओं का टेंडर 29 दिसंबर को खुलेगा. इसमें सभी वार्डों की नाली व सड़क की योजनाएं हैं. नगर निगम चुनाव की अधिसूचना निकलने को लेकर उक्त काम के शीघ्र शुरू होने के संभावना है. चुनाव से कम से कम 45 दिन व अधिकतम 60 […]
आदित्यपुर. नगर निगम द्वारा निकाले गये 8.9 करोड़ रुपये के 141 योजनाओं का टेंडर 29 दिसंबर को खुलेगा. इसमें सभी वार्डों की नाली व सड़क की योजनाएं हैं. नगर निगम चुनाव की अधिसूचना निकलने को लेकर उक्त काम के शीघ्र शुरू होने के संभावना है. चुनाव से कम से कम 45 दिन व अधिकतम 60 दिन पहले अधिसूचना निकलती है. चुनाव बाद पांच अप्रैल तक नगर निगम का नया बोर्ड गठित हो जायेगा. इस बार झारखंड के 45 स्थानीय निकायों में 35 पर चुनाव होने जा रहा है.
नाली के लिए 6 बार निकला टेंडर : नगर निगम द्वारा पान दुकान चौक के पास नाली निर्माण के लिए 6 बार टेंडर निकाला गया. एक भी संवेदक इस काम के लिए आगे नहीं आया है. इसके कारण उक्त काम अब तक नहीं हो पाया है. अतिक्रमण व दबंग लोगों के कारण कोई संवेदक यहां नाली निर्माण के लिए टेंडर नहीं लेना चाहता है.
जमीन के सीमांकन का निर्देश : उपायुक्त ने वार्ड 25 में नगर निगम द्वारा बाढ़ के नियंत्रण की योजना के लिए जमीन का सीमांकन करवाने का निर्देश अंचल कार्यालय को दिया है.
विभाग में होगा संवेदक का निबंधन
स्थानीय निकायों के संवेदकों का निबंधन या उसका नवीनीकरण अब सीधे नगर विकास विभाग में होगा. इससे संवेदकों को यह लाभ होगा कि वे झारखंड के किसी भी निकाय के टेंडर में भाग ले सकेंगे. सरकार ने टेंडर में संवेदक की वरीयता का लाभ साल में एक बाल देने की शर्त निर्धारित की है. कार्यानुभव को वरीयता का आधार माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement