जमशेदपुर : कदमा स्थित बाल्डविन फार्म एरिया स्कूल में स्प्रे से बच्चों के बीमार होने की जांच शुक्रवार को हुई. प्रिंसिपल डॉ शुभोश्री सरकार ने बीमार बच्चों के साथ ही स्प्रे मारने वाले छात्र और उसके परिजनों और स्टाफ से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि जिस स्प्रे से बच्चे बीमार हुए थे, वह एरोकॉम कंपनी का रॉल इन इत्र था.
Advertisement
रैंडम चेक होंगे स्टूडेंट्स के बैग
जमशेदपुर : कदमा स्थित बाल्डविन फार्म एरिया स्कूल में स्प्रे से बच्चों के बीमार होने की जांच शुक्रवार को हुई. प्रिंसिपल डॉ शुभोश्री सरकार ने बीमार बच्चों के साथ ही स्प्रे मारने वाले छात्र और उसके परिजनों और स्टाफ से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि जिस स्प्रे से बच्चे बीमार हुए थे, वह […]
इसकी बिक्री एरो पीडीएस के नाम से बाजार में होती है. इत्र पर निर्माण और एक्सपायरी तिथि भी नहीं थी. प्रिंसिपल ने बताया कि कौन बच्चा बैग में क्या ला रहा है, यह पता करना कठिन है, लेकिन अब स्कूल में बच्चों के बैग की रैंडम जांच की जायेगी. बच्चों की अलग से काउंसेलिंग की भी व्यवस्था की जायेगी, शुक्रवार को बीमार विद्यार्थियों में सात ही स्कूल पहुंचे. प्रभावितों में से दिव्या और निक्की पाल नहीं आयीं. आरोपी छात्र यशराज भी स्कूल नहीं आया. स्कूल में बीमार स्टूडेंट्स की जांच करने के लिए जिला सर्विलांस विभाग से डॉ. अशरत स्कूल पहुंचे. डॉ. अशरत ने प्रिंसिपल से मिलकर जानकारी लेने के साथ ही स्प्रे को देखा. उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात थी. कभी-कभी तेज सुगंध से परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement