फिर आयडा उक्त जमीन पर कैसे अपना होने का दावा कर रहा है. सरकार के इशारे पर प्रशासन एक बार फिर उन्हें विस्थापित करने का प्रयास कर रही है, जिसे झामुमो कभी बरदाश्त नहीं करेगा. सरायकेला- खरसावां पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत आता है.
यहां बिना ग्राम सभा के कोई भी योजना परियोजना मान्य नहीं होगा. पहले प्रशासन या आयडा ग्राम सभा कर परियोजना को पारित करे, तभी ग्रामीण जमीन खाली करने पर विचार करेंगे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमृत महतो, सोनू प्रमाणिक, मुकरू हेंब्रम, सोनू महतो, शंभू माझी समेत विस्थापित परिवार के सदस्य उपस्थित थे.