चार दिनों में यातायात पुलिस ने कुल 2186 वाहनों की जांच कर 10,55,640 रुपया का राजस्व वसूल किया है. बुधवार को यातायात पुलिस साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, मानगो, बर्मामाइंस, टेल्को सहित कई चाैक चौराहों पर वाहनों की जांच किये. सभी चौक चौराहों वाहनाें की चेकिंग काफी कड़ाई के साथ किया गया. बुधवार को सभी क्षेत्र के थाना प्रभारियों को भी वाहनों की जांच करने का आदेश भी दिया गया था. सभी क्षेत्र के थाना प्रभारियों ने भी वाहनों की जांच की.
Advertisement
हेलमेट चेकिंग: जाम में फंसी एंबुलेंस और कैदी वैन
जमशेदपुर: बुधवार सुबह यातायात पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर हेलमेट जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान साकची चौक पर जाम लगने पर कोर्ट की ओर जा रही कैदी वैन भी जाम में फंस गया. कैदी वैन के सायरन बजाने के साथ पुलिसकर्मी ने हरकत तेज कर वैन को जाम से बाहर […]
जमशेदपुर: बुधवार सुबह यातायात पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर हेलमेट जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान साकची चौक पर जाम लगने पर कोर्ट की ओर जा रही कैदी वैन भी जाम में फंस गया. कैदी वैन के सायरन बजाने के साथ पुलिसकर्मी ने हरकत तेज कर वैन को जाम से बाहर निकाला.
वहीं, हेलमेट चेकिंग के दौरान साकची गोलचक्कर पर सैकड़ों वाहन को रोक कर जांच की गयी. बुधवार को चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने कुल 776 बिना हेलमेट चालक वाले वाहनों को पकड़ कर कुल 3,66,900 रुपया का राजस्व वसूल किया. वहीं प्रभारी यातायात डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि चार दिनों से लगातार शहर में वाहन चालकों के हेलमेट सहित अन्य पेपरों की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर यातायात पुलिस का उद्देश्य दोपहिया चलाने वाले चालकों को हेलमेट पहनाना है न कि जुर्माना वसूल करना. हेलमेट पहनने से चालकाें को कई प्रकार का फायदा होगा. उन्होंने शहरवासियों को हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने की बात कही है.
सुधीर कुमार, प्रभारी डीएसपी यातायात
कहां कितना वसूला गया जुर्माना
थाना कुल वाहन कुल जुर्माना
यातायात थाना साकची 153 85,500 रुपया
यातायात थाना बिष्टुपुर 161 77,600 रुपया
यातायात थाना जुगसलाई 72 33,000 रुपया
यातायात थाना मानगो 195 95,500 रुपया
यातायात थाना गोलमुरी 195 78,300 रुपया
कुल 776 3,66,900 रुपया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement