Advertisement
जमशेदपुर अक्षेस से नहीं मिलेगा होल्डिंग नंबर
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस ने साफ कर दिया है कि अक्षेस में चुनाव नहीं हुआ है. ऐसे में किसी तरह से यहां से होल्डिंग नंबर नहीं दिया जा सकता है. होल्डिंग नंबर नहीं मिलने से शहरी इलाके की परिसंपत्तियों की खरीद बिक्री नहीं हो सकती है. वैसे जमशेदपुर अक्षेस का आधा से ज्यादा हिस्सा टाटा […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस ने साफ कर दिया है कि अक्षेस में चुनाव नहीं हुआ है. ऐसे में किसी तरह से यहां से होल्डिंग नंबर नहीं दिया जा सकता है. होल्डिंग नंबर नहीं मिलने से शहरी इलाके की परिसंपत्तियों की खरीद बिक्री नहीं हो सकती है. वैसे जमशेदपुर अक्षेस का आधा से ज्यादा हिस्सा टाटा लीज का एरिया है, जिसको सबलीज कहा जाता है, जिसकी रजिस्ट्री पहले से रूकी हुई है. इसके अलावा कई हिस्से में अवैध बस्तियां हैं, जिसको होल्डिंग नंबर नहीं दिया जा सकता है.
मानगो व जुगसलाई की भी कमोवेश यही स्थिति
मानगो व जुगसलाई की भी रजिस्ट्री का काम रुका हुआ है. कुछेक लोगों को नंबर तो दिया गया है, लेकिन ये सारे नंबर ऑनलाइन में अलग दिखाये गये हैं, जिससे वहां की रजिस्ट्री नहीं हो पायी है. इसके अलावा मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका का भी चुनाव नहीं हुआ है, जिस कारण वे लोग लीगल तौर पर सबको होल्डिंग नंबर देने को अधिकृत नहीं है.
सरकार को अब निकालना होगा कोई रास्ता
अब गेंद राज्य सरकार के पाले में है. कैसे इस तरह की रजिस्ट्री की समस्या का निराकरण कर लिया जायेगा. इसको लेकर सरकार के स्तर पर ही कोई फैसला लिया जाना है.
रजिस्ट्री के लिए पत्राचार किया गया है : रजिस्ट्रार
रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी ने बताया कि होल्डिंग नंबर को लेकर समस्या है. इसको लेकर सरकार के साथ पत्राचार किया गया है. अगर कोई जवाब या कोई सकारात्मक निर्देश आयेगा तो उसके अनुसार ही रजिस्ट्री की जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement