28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गली-मुहल्लों में होगी गश्ती

आदित्यपुर: जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर अब आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गली-मुहल्लों में भी पुलिस गश्त करेगी. इसके लिए थाने में और पुलिस बल मुहैया कराया गया है. जिनमें टाइगर मोबाइल व ट्रैफिक पुलिस के जवान व एक जमादार की पदस्थापना की गयी. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने उक्त नये […]

आदित्यपुर: जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर अब आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गली-मुहल्लों में भी पुलिस गश्त करेगी. इसके लिए थाने में और पुलिस बल मुहैया कराया गया है. जिनमें टाइगर मोबाइल व ट्रैफिक पुलिस के जवान व एक जमादार की पदस्थापना की गयी. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने उक्त नये पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया. श्री सिंह ने बताया कि टाइगर मोबाइल के चार जवान तीन शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे.
आदित्या गार्डेन में एसपी ने की बैठक
मंगलवार को एसपी श्री सिन्हा ने आदित्या गार्डेन के निवासियों के साथ बैठक की. उन्हें बताया गया कि कॉलोनी में तीन दिनों से असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गयी है. 3-4 घरों में चोरी के प्रयास भी हुए हैं. श्री सिन्हा ने यहां पुलिस गश्त करवाने की बात कहते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने, गार्ड की पुन: बहाली करने, चहारदीवारी बनवाने तथा स्ट्रीट लाइट लगवाने की सलाह दी.

कॉलोनी के लोगों ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए मोबाइल गाड़ी तय करते हुए उसका टेलीफोन नंबर देने तथा टोल ब्रिज के पास टीओपी की स्थापना करवाने की मांग की. बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष विजय सिंह राणा, सचिव अनिल कुमार, नीलम वार्ष्णेय, अनीता महतो, पूर्णिमा रिहल, एमएन सिंह, समीर सिंह, सुजीत मिश्रा आदि उपस्थित थे.

पुलिस को बुलाकर समस्या बतायें
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि जिले में कहीं भी सुरक्षा की कमियों को दूर करने व अन्य कोई अपराध नहीं हो. इसके लिए पुलिस गश्त भी बढ़ायी जा रही है. उन्होंने सोसायटी या समाज के लोगों से पुलिस को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें