19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक जाम मुक्त होगा शहर

तैयारी. यातायात में बड़े बदलाव की तैयारी, चौड़ी होंगी सड़कें, पार्किंग बनेगी, अतिक्रमण हटेगा सरकार और टाटा स्टील ने मिलकर बनायी योजना जमशेदपुर : शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी है. पहले चरण में यातायात के सुचारू संचालन के लिए पार्किंग की बड़ी परियोजना को जमीन पर उतारा जायेगा. शॉर्ट टर्म, मीडियम […]

तैयारी. यातायात में बड़े बदलाव की तैयारी, चौड़ी होंगी सड़कें, पार्किंग बनेगी, अतिक्रमण हटेगा

सरकार और टाटा स्टील ने मिलकर बनायी योजना
जमशेदपुर : शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी है. पहले चरण में यातायात के सुचारू संचालन के लिए पार्किंग की बड़ी परियोजना को जमीन पर उतारा जायेगा. शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लांग टर्म के अनुसार अलग-अलग चरण में योजनाओं को पूरा किया जायेगा. सरकार और जुस्को ने मिलकर इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है.
यातायात से जुड़ी परियोजना को वित्तीय वर्ष 2019 से पूर्व हर हाल में धरातल पर उतारने की योजना है. परियोजना को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट सुनील भाष्करन और जुस्को के एमडी आशीष माथुर इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. एलएंडटी के सहयोग से टाटा स्टील ने मास्टर प्लान तैयार किया है.
जुगसलाई, जोजोबेड़ा व गोविंदपुर में बनेगा ओवरब्रिज. राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से जुगसलाई में ओवरब्रिज की समस्या दूर हो गयी है. जोजोबेड़ा और गोविंदपुर में भी ओवरब्रिज बनाने की योजना है. जमशेदपुर में तीन ओवरब्रिज जुगसलाई रेलवे फाटक, जोजोबेड़ा रेलवे फाटक और गोविंदपुर रेलवे फाटक पर बनाये जायेंगे. एक साल में एक लाख वाहन जिस फाटक से गुजरते हैं, वहां रेलवे ओवर ब्रिज बनाती है. जुगसलाई रेलवे फाटक से साल में सात लाख वाहन, जोजोबेड़ा फाटक से दो लाख वाहन और गोविंदपुर फाटक से डेढ़ लाख वाहन साल में गुजरते हैं.
दोमुहानी और लुआबासा में सुवर्णरेखा पर ब्रिज. जमशेदपुर में सोनारी के करीब दोमुहानी में सुवर्णरेखा नदी पर ब्रिज बन रहा है. इसके अलावा, लुआबासा में भी सुवर्णरेखा पर ब्रिज बन रहा है. ज्यादातर ट्रक और ट्रेलर यहां से होकर शहर के बाहर ही निकल जायेंगे. इससे मानगो ब्रिज पर जाम की समस्या दूर हो जायेगी. इसके अलावा सिटी की शहरों को वन-वे किया जा रहा है. कई सड़कों को वन वे किया जा चुका है.
तीन चरण में योजनाओं को पूरा करने का बना मास्टर प्लान
2019 तक पूरी होने वाली योजना
लागत : 778 करोड़ रुपये
1. शहर व आसपास के 25 गोलचक्कर व चौराहों को किया जायेगा चौड़ा.
2. सड़कों पर लगेंगे बोर्ड होगी मार्किंग, पैदल चलने वालों
के लिए बनेगी क्रासिंग.
3. मानगो-साकची वन वे होगा, मानगो से साकची गोलचक्कर तक क्लाॅक वाइज वन वे होगा रोड.
4. साकची गोलचक्कर से भालूबासा जाने वाले लोग साकची शीतला मंदिर की ओर से जायेंगे.
5. टाटानगर रेलवे स्टेशन की सेकेंड इंट्री से होगा प्रवेश, रेलवे ओवर ब्रिज पर घटेगा भार.
6. साकची, कदमा, सोनारी, गोलमुरी, बर्मामाइंस, डिमना, मानगो, परसुडीह, स्टेशन रोड से हटेगा अतिक्रमण.
7. पार्किंग व नो-पार्किंग जोन में बोर्ड लगाकर कानून का होगा सख्ती से पालन.
8. आटो रिक्शा के परिचालन का किया जायेगा नियंत्रण.
9. परसुडीह, गोविंदपुर की सड़कें भी होंगे 12 फीट तक चौड़ी.
पार्किंग की लागू होगी नयी व्यवस्था
1. बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे इलाके को और विस्तार दिया जायेगा.
2. साकची बाजार और संजय मार्केट के पीछे स्थान खाली कराकर बनेगी पार्किंग.
3. साकची बस स्टैंड और साकची मस्जिद के पास बनी पार्किंग होगी शुरू.
4. सीतारामडेरा बस स्टैंड चौड़ा कर आसपास के इलाके को बढ़ाया जायेगा.
2025 तक की योजना
लागत : 375 करोड़ रुपये
1. साकची, बिष्टुपुर आदि सैरात बाजार में बनेगी बहुमंजिली मार्केट.
2. बाजारों में ग्राउंड तल पर होगी पार्किंग की व्यवस्था.
3. सड़कों पर अलग से बनेगा साइकिल ट्रैक.
4. मिनी बस के लिए सुंदरनगर, गोविंदपुर, पारडीह, डिमना चौक व सोनारी में बनेगा बस स्टैंड.
5. सिदगोड़ा व एग्रिको में भी विकसित होगा बस स्टैंड.
6. तैयार होगा इस्टर्न कॉरीडोर.
7. बारा के पास सुवर्णरेखा में बनेगा एक और ब्रिज.
8. मनपीटा होते हुए एनएच 33 तक बनेगी सड़क.
9. डिमना चौक से 11 किमी दूर हुरलुंग के पास सुवर्णरेखा पर ब्रिज.
2035 तक की योजना
लागत : 1342 करोड़ रुपये
1. रैपिड बस ट्रांजिट सिस्टम
2. तैयार होगी रिंग रोड
3. छोटा गोविंदपुर से कांड्रा तक चलेगी सब अर्बन ट्रेन
4. हर आधे घंटे पर चलेंगी सब अर्बन ट्रेन
5. हर दो किमी पर रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
धरातल पर उतरेगी यातायात योजना
शहर में शीघ्र यातायात की नयी योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. इसे लेकर आवश्यक तैयारी कर ली गयी है.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड
सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार के साथ बातचीत हुई है. सरकार के साथ मिलकर हम काम करेंगे. इसके लिए आवश्यक कदम उठाया गया है.
सुनील भाष्करन, वीपी, टाटा स्टील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें