जमशेदपुर : धतकीडीह बी ब्लॉक में मो सदक के किरायेदार मो अरशद अली के घर से दो दिसंबर को दिन के डेढ़ बजे लैपटॉप की चोरी कर ली गयी. चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. चोरों की संख्या दो थी. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में मो अरशद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. अरशद अली पिछले छह माह से किराये पर रह रहे हैं.
उन्होंने पुलिस को बताया कि दो दिसंबर को दोपहर को वह घर का दरवाजा खुला छोड़कर पास में भोजन करने गये थे. उसी दौरान लैप टॉप चोरी की गयी है. खोजबीन में पुलिस ने पड़ोसी आसिफ रहमान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. कैमरा में दो युवकों के घर में घुसने की तस्वीरें कैद है. दोनों के उतरने के क्रम में से एक युवक के हाथ में लैपटॉप का बैग था. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है.