भुइंयाडीह. बस संचालकों के 30 झोपड़ीनुमा काउंटर धराशायी
Advertisement
बस स्टैंड से हटा अतिक्रमण
भुइंयाडीह. बस संचालकों के 30 झोपड़ीनुमा काउंटर धराशायी जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की टीम ने सोमवार को मानगो बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला 30 झोपड़ीनुमा बुकिंग काउंटर सहित अन्य अवैध कब्जे को हटाया. बुकिंग काउंटर हटाने के दौरान जेएनएसी की टीम को बस मालिकों के विरोध का भी सामना करना […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की टीम ने सोमवार को मानगो बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला 30 झोपड़ीनुमा बुकिंग काउंटर सहित अन्य अवैध कब्जे को हटाया. बुकिंग काउंटर हटाने के दौरान जेएनएसी की टीम को बस मालिकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. हालांकि जेएनएसी का अभियान जारी रहा.
संभावित विरोध को देखते हुए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, मजिस्ट्रेट रंजन पांडेय, क्यूआरटी की टीम दल-बल के साथ मानगो बस स्टैंड पहुंचे थी. सुबह 10 बजे से लेेकर दोपहर डेढ़ बजे तक चले अभियान के दौरान पूरे बस स्टैंड परिसर में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा अवैध सामानों को जब्त किया गया. इस दौरान पानी के अवैध कनेक्शन, टंकी को तोड़ा गया. बस संचालक यहीं बसों की धुलाई करते थे. कई जगहों पर टायर जमा कर कब्जा जमाया गया था.
बीच स्टैंड में था बस संचालकों का कब्जा : मानगो बस स्टैंड के बीचों-बीच बस संचालकों ने झोपड़ीनुमा टिकट काउंटर बना कब्जा जमा लिया था. स्टैंड बनने के बाद से उनका कब्जा था. पहली बार जेएनएसी ने झोपड़ीनुमा टिकट काउंटर को तोड़ा और कब्जा मुक्त कराया.
अभियान के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की थी तैनाती : मानगो बस स्टैंड में अराजकता का माहौल समाप्त करने के लिए स्थायी तौर पर जेएनएसी के रंजन पांडेय को दंडाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. जबकि एक चार की पुलिस बल की तैनाती 24 घंटे मानगो बस स्टैंड में तैनात रहेगी. मानगो में मूलभूत सुविधा जुटाने की कवायद में यह काम किया जा रहा है.
मानगो बस स्टैंड 30 काउंटर को हटाया गया. सुव्यवस्थित तरीके से बस संचालकों को फिर से काउंटर देकर बसाया जायेगा. इसमें सबका सहयोग जरूरी है.
संजय पांडेय, विशेष पदाधिकारी, जेएनएसी
पेयजल की सुविधा होगी
मानगो बस स्टैंड में यात्रियों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं होगा. मारवाड़ी युवा मंच और जेएनएसी एक-एक प्याऊ लगायेगी.
दीवार के किनारे बनेंगे बुकिंग काउंटर
मानगो बस स्टैंड में टिकटों की बिक्री करने वाले कर्मियों को स्टैंड की दीवार के किनारे बसाया जायेगा. जेएनएसी और बस ऑनर्स एसोसिएशन की ज्वाइंट टीम स्टैंड में सर्वे कर यह पता लगायेगी कि कितना काउंटर बनाया जाये. काउंटर का निर्माण जेएनएसी स्वयं कर बस संचालकों को मामूली किराये पर देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement