17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया के 13 विद्यालयों का होगा विलय

गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के वैसे विद्यालय जहां छात्रों की संख्या 20 से कम है व एक किमी के दायरे में अन्य विद्यालय हैं. वैसे विद्यालयों का विलय निकटतम विद्यालय में किया जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर वैसे विद्यालयों की सूची तैयार कर विभाग को […]

गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के वैसे विद्यालय जहां छात्रों की संख्या 20 से कम है व एक किमी के दायरे में अन्य विद्यालय हैं. वैसे विद्यालयों का विलय निकटतम विद्यालय में किया जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर वैसे विद्यालयों की सूची तैयार कर विभाग को भेज दी गयी है.

शीघ्र ही चिह्नित विद्यालयों पर विचार कर उन्हें पास के विद्यालय में विलय कर दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड शिक्षा समिति में 13 विद्यालयोंे को विलय के लिए चिह्नित किया गया है. इसमें गम्हरिया वन से पांच व टू से आठ स्कूल शामिल है.

ग्रामीणों ने की विलय रोकने की मांग
बुरुडीह पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय करणगिरी गुढ़ा को विलय से बचाने के लिए ग्रामीणों ने बैठक की. साथ ही पंचायत के मुखिया सोखेन हेंब्रम भी विभागीय पदाधिकारियों से मिलकर स्कूल का विलय नहीं करने की गुहार लगायी. श्री हेंब्रम ने बताया कि उक्त गांव के आसपास कोई स्कूल नहीं है. इसकी वजह से उक्त स्कूल को कांड्रा स्थित नरेंद्रनगर विद्यालय के साथ विलय किया जा रहा है, जो गांव से लगभग दो किमी की दूरी पर है. करणगिरी गुढ़ा में अधिकांश ऐसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता मजदूरी करने जाते हैं. ऐसे में अगर स्कूल को बंद कर दिया जाता है तो बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जायेंगे.
विलय होने वाले विद्यालयों पर एक नजर
विद्यालय का नाम छात्र सं. नजदीकी विद्यालय दूरी
एनपीएस शहरबेड़ा 19 प्रावि सापड़ा 1.5 किमी
प्रावि बालीडीह 19 उमवि बेलटांड़ 1 किमी
प्रावि रेयाड़दा 12 एनपीएस सुधापुर 0.5 किमी
एनपीएस करणगिरीगुढ़ा 15 नरेंद्र नगर कांड्रा 2 किमी
एनपीएस दड़ाइमाछ 13 एनपीएस छोटा जामजोड़ा 2 किमी
एनपीएस निमायडीह 10 नप्रावि पाथरगोड़ा 1 किमी
प्रावि दुबराजपुर 16 नप्रावि दुबराजपुर 1 किमी
नप्रावि सिंधूकोपा 17 मवि सिंधूकोपा 0.5 किमी
नप्रावि आवलाटांड़ 16 नप्रावि बड़पाली 1 किमी
नप्रावि वनडीह 04 नप्रावि साहेबगंज 1 किमी
नप्रावि नारायणपुर हरिजन टोला 13 मवि नारायणपुर 1 किमी
नप्रावि उग्मा 13 मवि टेंटोपोसी 1.5 किमी
नप्रावि जितरायटांड़ 12 नप्रावि बांधडीह 1 किमी
प्रखंड शिक्षा समिति के माध्यम से विद्यालयों की सूची प्राप्त हुई है. संबंधित विद्यालयों की वस्तुस्थिति से अवगत होकर विलय की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
फूलमणि खलको, डीएसई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें