Advertisement
राइस मिल मालिकों का पांच करोड़ भुगतान नहीं हुआ, तो नहीं लेंगे धान
घाटशिला: घाटशिला के विभूति बिहार होटल में रविवार को कोल्हान राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सेकसरिया की अध्यक्षता में मिल मालिकों की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि सरकार ने पिछले वर्ष की राशि कई राइस मिलों को भुगतान नहीं किया है. सरकार पहले राइस मिल मालिकों को 5 करोड़ की राशि का भुगतान […]
घाटशिला: घाटशिला के विभूति बिहार होटल में रविवार को कोल्हान राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सेकसरिया की अध्यक्षता में मिल मालिकों की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि सरकार ने पिछले वर्ष की राशि कई राइस मिलों को भुगतान नहीं किया है. सरकार पहले राइस मिल मालिकों को 5 करोड़ की राशि का भुगतान करे, वरना इस वर्ष एक भी राइस मिल धान की खरीदारी नहीं करेंगे. एसोसिएशन के सचिव राजीव खेरीवाल और कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि कोल्हान में करीब 30 राइस मिल हैं. झारखंड सरकार एनसीएमएल संस्था से धान खरीदारी करती है. वहीं सभी राइस मिल को धान उपलब्ध कराती है. राइस मिल को प्रति क्विंटल धान से चावल निकलने के मद में 95 रुपये मिलते हैं.
राइस मिल को बेहतर क्वालिटी का धान दे कंपनी. एनसीएमएल कंपनी ने राइस मिलों का पांच करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है. राइस मिल एक क्विंटल धान में 68 किलो चावल निकाल कर देती कर देते हैं. इसके बाद कंपनी एफसीआइ को चावल उपलब्ध कराती है. एसोसिएशन ने कहा कि राइस मिल मालिकों की मुख्य रूप से तीन मांगें हैं. एनसीएमएल मिल मालिकों को पूर्ण विवरण के साथ राशि का भुगतान करे, राइस मिल को बेहतर क्वालिटी धान देने समेत अन्य मांगें हैं.
बिहार से आता हो बेहतर क्वालिटी का धान. चाकुलिया राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक झुनझुनवाला ने बताया कि एनसीएमएल जो धान उपलब्ध करती है. उक्त धान में एक क्विंटल में 68 किलो चावल देना मुश्किल हो जाता है. वह बेहतर क्वालिटी का धान नहीं देता है. बिहार से आने वाले धान में एक क्विंटल में 68 किलो चावल आसानी से निकल जाता है.
मौके पर सुभाष लोधा, अनिल अग्रवाल, गणेश रुंगटा, जामिनी मंडल, कमल रुंगटा, कृष्ण अग्रवाल समेत राइस मिल के मालिक और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement