जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीज भगवान भरोसे है. यहां दवाओं की घोर किल्लत है. ठंड में बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज अधिकांश आ रहे है. इनके लिए अस्पताल में बुखार की सामान्य दवा पैरासिटामोल तक उपलब्ध नहीं है. सर्दी-खांसी व दूसरी बीमारियों में काम आने वाली एंटीबायोटिक दवा भी अस्पताल में नहीं है.
अधिकांश दवा मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है. दवा नहीं मिलने के कारण प्रतिदिन अस्पताल में मरीज आक्रोशित हो रहे हैं. यह स्थिति एक माह से अधिक समय से है. डॉक्टरों का कहना है कि कई गरीब मरीज बाहर से दवा नहीं खरीद पा रहे है, इससे उनका सही इलाज नहीं हो पा रहा. हालांकि पूछने पर सिविल सर्जन ने कहा- हम दवा खरीदवा रहे हैं.