23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ : 10वीं में ग्रेडिंग प्रणाली खत्म

अंकों पर तय होंगे टॉपर -मूल्यांकन के नये तरीके के बारे में बताया 40 स्कूलों के लिए आयोजित कार्यशाला को क्षेत्रीय निदेशक ने किया संबोधित जमशेदपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत वर्ष 2018 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देनेवाले छात्रों का मूल्यांकन ग्रेडिंग के आधार पर नहीं होगा. बोर्ड ने नंबर के आधार […]

अंकों पर तय होंगे टॉपर -मूल्यांकन के नये तरीके के बारे में बताया

40 स्कूलों के लिए आयोजित कार्यशाला को क्षेत्रीय
निदेशक ने किया संबोधित
जमशेदपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत वर्ष 2018 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देनेवाले छात्रों का मूल्यांकन ग्रेडिंग के आधार पर नहीं होगा. बोर्ड ने नंबर के आधार पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया है. बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला के दौरान सीबीएसइ पटना के क्षेत्रीय अधीक्षक लखनलाल मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब छात्र नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा देंगे. अधिक अंक लानेवाले छात्र टॉपर बनेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक बोर्ड एग्जाम तथा 20 फीसद अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किये जायेंगे.
बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली भाषा-1, भाषा-2, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की परीक्षाएं 80-80 अंकों की होंगी. इससे पहले कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यशाला में शहर के 40 सीबीएसइ स्कूलों के 400 शिक्षकों ने भाग लिया. वहीं डीएवी स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन सिन्हा मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को रेखांकित किया. कार्यक्रम को डीएवी स्कूल रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक एसके लूथरा ने भी संबोधित किया. मौके पर उपनिदेशक ओपी मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें