जमशेदपुर/चांडिल. गैंगस्टर अखिलेश सिंह को घाघीडीह से दुमका जेल ले जाने के दौरान पुलिस काफिले में घुस आने के आरोप में गिरफ्तार चार सहयोगियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में सिदगोड़ा का बृजमोहन खां, बारीडीह का इन्द्रजीत सिंह, न्यू बारीडीह बस्ती का विवेक किशोर तथा सोनारी आदर्शनगर का बाला […]
जमशेदपुर/चांडिल. गैंगस्टर अखिलेश सिंह को घाघीडीह से दुमका जेल ले जाने के दौरान पुलिस काफिले में घुस आने के आरोप में गिरफ्तार चार सहयोगियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में सिदगोड़ा का बृजमोहन खां, बारीडीह का इन्द्रजीत सिंह, न्यू बारीडीह बस्ती का विवेक किशोर तथा सोनारी आदर्शनगर का बाला रवि राजू शामिल हैं. सभी के खिलाफ चौका थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवकों की बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है.
युवकों के पास से चार मोबाइल फोन तथा नकद 76 हजार रुपये बरामद किये गये है. बोलेरो पर आजसू पार्टी का झंडा लगा था.चौका थाना प्रभारी तुलेश्वर कुशवाहा ने बताया है कि कड़ी सुरक्षा में बुधवार शाम अखिलेश सिंह को पुलिस घाघीडीह से दुमका जेल ले जा रही थी. चौका थाना क्षेत्र के लखना सिंह घाटी के बाद एक सफेद रंग की बोलेरो (जेएच 05 बीभी-8406) ने स्कॉट में घुसने का प्रयास किया.
स्कॉट पार्टी के साइड मांगने पर भी बोलेरो चालक ने गाड़ी नहीं हटायी. इसके बाद चौका मोड़ पर पुलिस ने बोलेरो को रोका तो चारों युवक उतरकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर चारों को पकड़ा. गिरफ्तार इन्द्रजीत सिंह के पास से दो मोबाइल फोन, बाला रवि राजू के पास से एक फोन तथा नगद 76 हजार रुपये, विवेक किशोर और बृजमोहन खॉ के पास से मोबाइल बरामद किया गया.
दुमका के केंद्रीय कारा में गांधी वार्ड में है अखिलेश
गैंगस्टर अखिलेश सिंह को डीएसपी कैलाश करमाली के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती रात एक बजे दुमका के केंद्रीय कारा जेल लेकर पहुंची. मेडिकल जांच के बाद अखिलेश सिंह को गांधी वार्ड ले जाया गया. दुमका पहुंचाने वाली पुलिस टीम को अखिलेश ने कहा कि उसके साथ सहीं नहीं किया जा रहा है. वह सुधरना चाहता है. अखिलेश सिंह को जिस वार्ड में रखा गया है उसी वार्ड में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व विधायक योगेंद्र साहू भी बंदी के रूप में कई माह तक रह चुके है.