21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव लॉ सहित छह कॉलेजों को शो कॉज

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव को कुछ कॉलेज गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. विवि प्रशासन पीजी विभाग चाईबासा व छह कॉलेजों को जल्द शो कॉज करेगा. ऐसे कॉलेजों में को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, जमशेदपुर, एलबीएसएम कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, सरायकेला व सिंहभूम कॉलेज चांडिल शामिल हैं. 25 नवंबर […]

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव को कुछ कॉलेज गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. विवि प्रशासन पीजी विभाग चाईबासा व छह कॉलेजों को जल्द शो कॉज करेगा. ऐसे कॉलेजों में को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, जमशेदपुर, एलबीएसएम कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, काशी साहू कॉलेज, सरायकेला व सिंहभूम कॉलेज चांडिल शामिल हैं.

25 नवंबर को विवि ने अधिसूचना जारी कर इन कॉलेजों को मतदाता सूची विवि में जमा कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय ने इन सभी कॉलेजों को शो-कॉज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये कॉलेज छात्र संघ चुनाव को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

तृतीय छात्र संघ चुनाव में अबतक दस कॉलेजों ने मतदाता सूची जमा की है. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में सबसे अधिक 7937 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी, जबकि खरसावां महिला मॉडल कॉलेज में सबसे कम मात्र 362 विद्यार्थी ही मतदान करेंगे. एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर ने मतदाता सूची की शॉफ्ट कॉपी जमा कर दी है, जबकि हार्ड कॉपी अभी तक जमा नहीं की गयी है.

छात्र संघ चुनाव पर कॉलेजों को कमेटी बनाने का निर्देश. विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को छात्र संघ चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कमेटियां बनाने का निर्देश दिया है. कमेटी में सभी पदाधिकारियों को रखने की बात कही गयी है, साथ ही जिन कॉलेज में प्रिंसिपल निर्वाचन पदाधिकारी नहीं हों, वहां सीनियर शिक्षक को निर्वाचन पदाधिकारी बनाने को कहा गया है. कमेटी को लिंगदोह कमेटी के सभी दस्तावेज देने होंगे. कमेटी चुनाव में शांति भंग न हो, इसके लिए लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में रहेंगे. विवि की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जायेगा.

वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में सबसे अधिक वोटर हैं. हालांकि छह कॉलेजों की अभी तक सूची उपलब्ध नहीं हुई है. अबतक के अनुमान के तहत आंकड़ा तैयार किया गया है. छह कॉलेजों को जल्द ही शो-कॉज किया जायेगा. चुनाव को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से सभी प्रिंसिपलों पर कार्रवाई होगी.
प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें