23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी के स्टेनो के बैंक खाते से 77 हजार उड़ाये

साकची शीतला मंदिर के समीप एटीएम से 27 नवंबर दोपहर दो बजे अौर गोलमुरी के एटीएम से हुई निकासी कार्ड ब्लॉक होने पर नहीं हुआ ट्रांजेक्शन, एटीएम से लौटते ही 20-20 व 37 हजार निकासी का आया मैसेज जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त सूरज कुमार के स्टेनो अनिरुद्ध प्रसाद के एसबीआइ बैंक खाते (एटीएम) से […]

साकची शीतला मंदिर के समीप एटीएम से 27 नवंबर दोपहर दो बजे अौर गोलमुरी के एटीएम से हुई निकासी

कार्ड ब्लॉक होने पर नहीं हुआ ट्रांजेक्शन, एटीएम से लौटते ही 20-20 व 37 हजार निकासी का आया मैसेज
जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त सूरज कुमार के स्टेनो अनिरुद्ध प्रसाद के एसबीआइ बैंक खाते (एटीएम) से 77 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. निकासी 27 नवंबर को साकची शीतला मंदिर के समीप के एटीएम से दोपहर दो बजे अौर फिर गोलमुरी स्थित एटीएम से की गयी. अनिरुद्ध प्रसाद ने साकची थाना में 77 हजार निकासी की शिकायत दर्ज करायी है.
तीन ट्रांजेक्शन में निकले 77 हजार
अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि 27 नवंबर को वह साकची शीतला मंदिर के एटीएम में तीन हजार रुपये निकालने गये थे. उस समय दो युवक एटीएम में थे. एटीएम ट्रांजेक्शन में कार्ड ब्लॉक दर्शा रहा था, तब एक युवक ने एटीएम कार्ड लेकर निकासी का प्रयास किया और यह कहकर कार्ड वापस कर दिया कि खाता ब्लाॅक है.
लेकिन वहां से निकलने के कुछ देर बाद ही मोबाइल पर 20-20 हजार अौर फिर 37 हजार निकासी का मैसेज आया. साकची एसबीआइ कार्यालय जाकर पता लगाया, तो पता चला कि एटीएम से 20-20 हजार रुपये अनिता देवी (खाता नंबर 32818278518) के खाते में ट्रांसफर किये गये है, जबकि नगद निकासी गोलमुरी के एटीएम से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें