कोल्हान विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों को मिले स्थायी प्रिंसिपल
Advertisement
बीएन प्रसाद को वर्कर्स, तो मुदिता चंद्रा को एबीएम की कमान
कोल्हान विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों को मिले स्थायी प्रिंसिपल जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार की देर शाम सभी पांच स्थायी प्रिंसिपलों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया. इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. विवि की अोर से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ बीएन प्रसाद को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का नया […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार की देर शाम सभी पांच स्थायी प्रिंसिपलों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया. इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. विवि की अोर से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ बीएन प्रसाद को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का नया प्रिंसिपल बनाया गया है, जबकि डॉ मुदिता चंद्रा को एबीएम कॉलेज का नया प्रिंसिपल बनाया गया है. डॉ अशोक कुमार अकेला को जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा, तो डॉ एसपी महालिक को बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा का प्रिंसिपल बनाया गया है. अमर सिंह को एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
विवि में पहली बार एक साथ स्थायी पांच प्रिंसिपलों की नियुक्ति हुई है. उक्त सभी पांच प्रिंसिपलों का चयन पिछले दिनों किया गया था. सोमवार को जारी अधिसूचना के साथ ही ऐसे सभी पांच कॉलेज, जहां प्रभारी प्राचार्य के सहारे कॉलेज का संचालन किया जा रहा था, उन्हें 15 दिनों के भीतर हटने का आदेश दे दिया गया है.
15 दिनों में योगदान देने का निर्देश: विवि प्रशासन ने सभी प्रिंसिपलों को 15 दिनों के अंदर अपने-अपने आवंटित कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया है. 15 दिनों में कॉलेज प्रभारी को भी अपने पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया.
अब भी कई कॉलेज प्रभारी प्रिंसिपल के भरोसे : कोल्हान विवि स्थापित होने के बाद पहली बार प्रिंसिपलों की नियुक्ति हुई है. इससे पूर्व एक भी स्थायी प्रिंसिपलों की नियुक्ति नहीं हुई है. लेकिन अब भी कई कॉलेज प्रभारी प्रिंसिपलों के भरोसे हैं. स्थायी प्रिंसिपल आने से विद्यार्थियों में गुणवत्ता शिक्षा की उम्मीद बढ़ी है.
ऐसे कॉलेज जहां नैक नहीं हुआ है, वहां नैक कराने का टास्क : नव नियुक्त प्रिंसिपलों में डॉ मुदिता चंद्रा को एबीएम कॉलेज का कमान सौंपा गया है. यहां नैक नहीं हुआ है. इसके अलावा जीसी जैन कॉलेज चाईबासा में भी नैक नहीं हुआ है, इसी वजह से यहां डॉ अशोक कुमार अकेला को भेजा गया है. कारण है कि नैक की ग्रेडिंग में स्थायी प्रिंसिपल रहने पर भी ग्रेडिंग मिलती है. इधर, सरायकेला के काशी साहू कॉलेज सरायकेला भी फिलहाल प्रभारी प्रिंसिपल के भरोसे चल रहा है, अौर यहां भी नैक नहीं हुआ है.
किसको कहां का बनाया गया प्रिंसिपल
प्रिंसिपल नाम कॉलेज
डॉ बीएन प्रसाद वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर
डॉ मुदिता चंद्रा एबीएम कॉलेज जमशेदपुर
डॉ एसपी महालिक बहरागोड़ा कॉलेज
डॉ अशोक कुमार अकेला जीसी जैन कॉलेज चाईबासा
डॉ अमर सिंह एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर
तीन सप्ताह के अंदर सभी प्रिंसिपल अपने-अपने कॉलेज में योगदान करें. साथ ही प्रभारी प्रिंसिपल को अपने पद से हटने का निर्देश दिया गया है. विवि ने अंतिम निर्णय कर अधिसूचना जारी कर दी है.
डॉ एसएन सिंह, कुलसचिव, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement