गुरुवार की देर शाम माचा स्थित ट्रांसपोर्टर मनोज दत्ता के घर से बरामद 407 वाहन पर पीटीजी (सबर परिवारों को दिये जाने वाले 35 किलो चावल) का 120 बोरा चावल व बरामद तीन गाड़ियों समेत 120 बोरा पीटीजी का चावल व छह क्विंटल चीनी बरामद कर थाना को सौंप दिया गया था. घटना के 48 घंटा बाद भी एमअो प्रदीप साह द्वारा ट्रांसपोर्टर के घर से बरामद सबर परिवारों को दिये जाने वाले चावल के विरुद्ध कार्रवार्इ नहीं किया जाना व मामले की अनदेखी किये जाने के विरोध में कार्रवार्इ की मांग की गयी है.
Advertisement
ट्रांसपोर्टर व एमअो पर कार्रवाई की अनुशंसा
पटमदा. पटमदा के माचा स्थिति डोर स्टोर डेलिवरी के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार दत्ता व एमअो प्रदीप साहा के खिलाफ बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने शनिवार को एसअोआर विंदेश्वरी तातमा के नाम पत्र लिख कर कार्रवार्इ की मांग की है. पत्र का प्रतिलिपि जिला उपायुक्त व धालभूम एसडीअो को भी दी गयी है. गुरुवार की देर शाम […]
पटमदा. पटमदा के माचा स्थिति डोर स्टोर डेलिवरी के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार दत्ता व एमअो प्रदीप साहा के खिलाफ बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने शनिवार को एसअोआर विंदेश्वरी तातमा के नाम पत्र लिख कर कार्रवार्इ की मांग की है. पत्र का प्रतिलिपि जिला उपायुक्त व धालभूम एसडीअो को भी दी गयी है.
बीडीअो ने पत्र में कहा है कि घटना के दिन साढ़े पांच बजे ट्रांसपोर्टर के घर पर छापामारी किये जाने के बाद एमअो प्रदीप साह को लगातार फोन किये जाने के बाद भी ढार्इ घंटे के बाद वहां पहुंचने व ट्रांसपोर्टर किसके आदेश से आदिम जनजातियों का चावल से भरा वाहन अपने घर पर ले जाने के मामले में एमअो के नाम शो-कॉज जारी किया है. बीडीअो श्री महतो ने ट्रांसपोर्टर का घर सील किये जाने मामले की जांच के लिए दंडाधिकारी नियुक्ति की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement