17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान के आरडीडीइ ने जिला शिक्षा विभाग का किया दौरा

जमशेदपुर : कोल्हान के आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की जांच की और हर छोटी-छोटी जानकारी लेने के साथ ही सभी फाइलों की गहनता पूर्वक जांच की. इस दौरान प्रोन्नति का मामला लंबित पाया, जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार […]

जमशेदपुर : कोल्हान के आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की जांच की और हर छोटी-छोटी जानकारी लेने के साथ ही सभी फाइलों की गहनता पूर्वक जांच की. इस दौरान प्रोन्नति का मामला लंबित पाया, जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार को इसके लिए स्थापना की बैठक रखी गयी है, इस बैठक में इसे भी दूर कर लिया जायेगा.

इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. आरडीडीइ ने जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंंह से कई अहम फाइलों से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये. साथ ही अल्पसंख्यक स्कूलों में बहाल हुए शिक्षकों के वेतन निर्धारण की फाइल को भी समय पर कर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय भेजने की बात उन्होंने कही.

2004 से प्रतिनियोजित शिक्षकों का टूटेगा प्रतिनियोजन : जिले के सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है, जबकि जिस स्कूल से उन्हें प्रतिनियोजन पर भेजा गया है, उस स्कूल में शिक्षक की भारी कमी है. इसके लिए आरडीडीइ ने जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस तरह के शिक्षकों के प्रतिनियोजन को रद्द करने का आदेश दिया है. वर्ष 2004 से भी कई शिक्षक प्रतिनियोजित हैं. इस तरह के सभी प्रतिनियोजन टूटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें