संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए आइसीएआइ जमशेदपुर के चेयरमैन विवेक चौधरी, पवन अग्रवाल, नंदन जालुका और शिशिर मिश्रा ने बताया कि साल में एक बार सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल द्वारा रीजनल समिट का आयोजन होता है. जमशेदपुर में पहली बार इसका आयोजन हो रहा है. रीजनल समिट के अंतर्गत 44 शाखाएं प्रतिनिधित्व करेंगी. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शीर्षक सीआइआरसीएसयूएम-17 और इसका थीम प्रोफेशन टूमॉरो है. जमशेदपुर के 37 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने सहकारिता के क्षेत्र में छह दिवसीय प्रशिक्षण लेकर को-ऑपरेटिव की परीक्षा उत्तीर्ण की है. चार्टर्ड एकाउंटेंट के को-ऑपरेटिव विभाग के चेयरमैन सेंट्रल सीए काउंसिल सदस्य मुकेश कुशवाहा अपने हाथों से सभी को प्रमाण-पत्र देंगे.
उद्घाटन सत्र के दौरान ही डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया जायेगा. वहीं सीए के विद्यार्थियों के लिए रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में ही आइटी सेंटर का भी उद्घाटन किया जायेगा. दो दिवसीय समिट को आठ तकनीकी सत्रों में बांटा गया है. आयकर, वस्तु व सेवा कर, कंपनी लॉ, बेनामी और हवाला कारोबार से संबंधित कानून पर विस्तार से मंथन होगा. पहले सत्र को कानपुर के सीए आरके शुक्ला आयकर के अंतर्गत एसेसमेंट, रिएसेसमेंट और सर्वे के दौरान सीए की क्या भूमिका होनी चाहिए, इस पर परिचर्चा करेंगे. दूसरे सत्र को रीजनल काउंसिल के चेयरमैन कानपुर के सीए दीपक कुमार मिश्रा सूचना के अधिकार के अंतर्गत पेशेवर सीए किस तरह अपना योगदान दे सकते है, इस पर परिचर्चा करेंगे. तीसरे तकनीकी सत्र में जीएसटी के अंतर्गत हाल के दिनों पर जो महत्वपूर्ण छूट दी गयी है और जीएसटी के क्रिन्यावयन में क्या कठिनाइयां आ रही है, इस पर गाजियाबाद के सीए शशांक शेखर गुप्ता करेंगे.