जमशेदपुर:सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के बगल में (जैप 6 के पास) 17.79 एकड़ जमीन पर महिला विश्वविद्यालय बनाने का रास्ता साफ हो गया है. जिला प्रशासन ने उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को जमीन हस्तांतरित कर दी है. उपायुक्त अमित कुमार ने सरकारी जमीन (अनाबाद बिहार सरकार) विभाग को हस्तांतरित की है. हस्तांतरण के […]
जमशेदपुर:सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के बगल में (जैप 6 के पास) 17.79 एकड़ जमीन पर महिला विश्वविद्यालय बनाने का रास्ता साफ हो गया है. जिला प्रशासन ने उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को जमीन हस्तांतरित कर दी है. उपायुक्त अमित कुमार ने सरकारी जमीन (अनाबाद बिहार सरकार) विभाग को हस्तांतरित की है.
हस्तांतरण के पत्र में बताया गया है कि जमीन का इस्तेमाल दूसरे प्रायोजन के लिए नहीं होगा अौर जिस प्रायोजन के लिए दिया गया है. वह नहीं होता है तो विभाग को वापस हो जायेगा. जमशेदपुर में महिला विवि खोलने की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दी गयी थी, जिसके लिए जमीन की तलाश जिला प्रशासन द्वारा की जा रही थी.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्थल का दौरा किया था अौर जल्द जमीन विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया था. 18 दिसंबर को महिला विश्व विद्यालय के मुद्दे पर दिल्ली में बैठक होने वाली है जहां उपलब्ध जमीन के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया जायेगा. यह महिला विश्वविद्यालय राज्य का पहला महिला विश्वविद्यालय होगा.
पहले एनएच किनारे मलियंता में देखी गयी थी जमीन. जिले में महिला विश्वविद्यालय खोलने के लिए जिला प्रशासन से 20 एकड़ जमीन की मांग की गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा एनएच किनारे मलियंता में 20 एकड़ जमीन देख कर विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन शहर से बाहर महिला विश्वविद्यालय से होने वाली परेशानी को देखते हुए मुख्यालय से शहर के अंदर जमीन की तलाश करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के बगल में 17. 79 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी अौर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की गयी.