28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जगह चिह्नित, 30 एकड़ में बनेंगे 6000 मकान

आदित्यपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कम आय वाले लोगों के लिए बिल्डर के माध्यम से छह हजार घर बनाये जायेंगे. यह मकान फ्लैट के रूप में होगा. इसके लिए मीरूडीह में 30 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित किया गया है. इस जमीन को नगर विकास विभाग को स्थानांतरित किया जायेगा. […]

आदित्यपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कम आय वाले लोगों के लिए बिल्डर के माध्यम से छह हजार घर बनाये जायेंगे. यह मकान फ्लैट के रूप में होगा.

इसके लिए मीरूडीह में 30 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित किया गया है. इस जमीन को नगर विकास विभाग को स्थानांतरित किया जायेगा. इससे संबंधित फाइल कोल्हान आयुक्त के पास भेज दी गयी है. यह जानकारी देते हुए नगर निगम के इओ दीपक सहाय ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के संबंध में अद्यतन स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया गया. मुख्यमंत्री अन्य विभागों के कार्यों के साथ उक्त योजना की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के लिए आवश्यक तीस एकड़ जमीन में दो एकड़ जमीन की कमी थी, उसकी पूर्ति के लिए कचरा डंपिंग यार्ड के लिए चिह्नित दो एकड़ जमीन को शामिल किया गया है.

शौचालयों में लगी फीडबैक मशीन
नगर निगम द्वारा शहर के चार सामुदायिक शौचालयों में फीडबैक मशीन लगा दी गयी है. कल्पनापुरी, आकाशवाणी के पास, पथ संख्या सात व दिंदली बाजार स्थित शौचालयों में उक्त मशीन लगायी गयी. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति शौचालय के रख-रखाव से संबंधित जानकारी नगर निगम को दे सकता है, ताकि इसकी कमियों को दूर की जा सके.
आकाशवाणी पार्क की हुई सफाई
नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत आकाशवाणी के सामने आयडा द्वारा वर्षों पूर्व बनवाये गये पार्क की सफाई करवायी गयी. इस पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसकी रंगायी-पुतायी के लिए टेंडर निकाला जायेगा. विदित हो कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान उक्त पार्क की चहारदीवारी तोड़ दी गयी थी. तब से इसकी स्थिति खराब हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें