कोल्हान l 10वीं पास हो सकेंगे बहाल, ली जायेगी पांच घंटे की ड्यूटी, मिलेगा 8,000-11,000 रुपये
Advertisement
212 ग्रामीण डाक सेवकों की होगी बहाली
कोल्हान l 10वीं पास हो सकेंगे बहाल, ली जायेगी पांच घंटे की ड्यूटी, मिलेगा 8,000-11,000 रुपये कोल्हान जमशेदपुर : डाक मंत्रालय की अोर से ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली के लिये वैकेंसी निकाली गयी है. सिंहभूम मंडल (पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा अौर पश्चिमी सिंहभूम) में कुल 212 ग्रामीण डाक सेवकों को बहाल किया जायेगा, जबकि झारखंड […]
कोल्हान
जमशेदपुर : डाक मंत्रालय की अोर से ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली के लिये वैकेंसी निकाली गयी है. सिंहभूम मंडल (पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा अौर पश्चिमी सिंहभूम) में कुल 212 ग्रामीण डाक सेवकों को बहाल किया जायेगा, जबकि झारखंड सर्किल में कुल 1236 ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति होगी. बहाली की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी है. हालांकि बिष्टुपुर व चाईबासा के डाकघर में इसके लिए चालान जमा करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई.
इस बहाली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को डाक विभाग की साइट पर अॉनलाइन आवेदन करना है. उम्मीदवार जिस सर्किल व जिस मंडल में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बहाल होना चाहते हैं, वहां उक्त कॉलम में अपनी इच्छा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. डाक विभाग की अोर से दी गयी जानकारी के अनुसार इस बहाली में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है. उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 40 साल तक के बीच होनी चाहिए. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय की गयी है. उम्मीदवार को पहले अॉनलाइन आवेदन जमा करना है, इसके बाद उन्हें 100 रुपये का चालान भी जमा करना है. यह चालान सिर्फ बिष्टुपुर व चाईबासा प्रधान डाकघर में जमा होगा. इसके लिए यहां अलग से काउंटर बनाया गया है.
पांच घंटे लिया जायेगा काम
डाक विभाग की अोर से होने वाली बहाली में अंतिम रूप से चुने गये उम्मीदवारों को डाक सेवक के पद पर तैनात किया जायेगा. सभी को ग्रामीण इलाके के डाकघर व उप डाकघर में पदस्थापित किया जायेगा. सिंहभूम मंडल के वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर ने बताया कि बहाल होने वाले ग्रामीण डाक सेवकों से अधिकतम पांच घंटे का काम लिया जायेगा. इसके एवज में उन्हें न्यूनतम 8000 रुपये से लेकर अधिकतम 11,000 रुपये दिया जायेगा.
झारखंड सर्किल में किस श्रेणी के लिए कितनी सीटों पर होगी बहाली
सामान्य 592 पद
अोबीसी 145 पद
एससी 161 पद
अनुसूचित जाति 290 पद
पीएच-एचएच 16 पद
पीएच- अोएच 25 पद
सिंहभूम मंडल में किस जिले में कितनी सीटों पर होगी बहाली
पूर्वी सिंहभूम 80 पद
सरायकेला-खरसावां 77 पद
पश्चिमी सिंहभूम 55 पद
सिंहभूम मंडल में 212 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली होगी. बहाल होने वाले सभी डाक सेवकों को ग्रामीण इलाके में पदस्थापित किया जायेगा. 20 दिसंबर तक आवेदन लिये जायेंगे.
विमल किशोर, वरीय डाक अधीक्षक, सिंहभूम मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement