राजस्थानी पगड़ी की खरीद के लिए जयपुर, मध्यप्रदेश व दिल्ली के व्यापारियों से वार्ता
Advertisement
साफा-उत्तरीय के लिए छात्रों को देने होंगे Rs 100
राजस्थानी पगड़ी की खरीद के लिए जयपुर, मध्यप्रदेश व दिल्ली के व्यापारियों से वार्ता झारखंडी उत्तरीय के लिए जमशेदपुर में किया गया संपर्क, खाने व नाश्ते की सूची तैयार जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी पांच दिसंबर को प्रस्तावित तृतीय दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को साफा एवं उत्तरीय के लिए 100 […]
झारखंडी उत्तरीय के लिए जमशेदपुर में किया गया संपर्क, खाने व नाश्ते की सूची तैयार
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी पांच दिसंबर को प्रस्तावित तृतीय दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को साफा एवं उत्तरीय के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. विवि की ओर से इसके लिए 3500 साफा और उत्तरीय की खरीद की जाएगी. इसके लिए गुरुवार को जयपुर, मध्यप्रदेश और दिल्ली के व्यापारियाें से संपर्क किया गया है. झारखंडी गमछे के लिए जमशेदपुर के कपड़ा व्यापारियों के साथ वार्ता हुई है. इसे शुक्रवार को फाइनल कर दिया जाएगा.
विवि की ओर से तय किया गया है कि दीक्षांत समारोह के एक दिन पूर्व साफा और उत्तरीय का वितरण विवि की ओर से किया जाएगा. छात्रों को समारोह के पश्चात इसे वापस करना होगा. साफा और उत्तरीय के लिए एक निर्धारित राशि जमा कराई जाएगी. समारोह के बाद सामग्री वापस करने पर जमा राशि में से 100 रुपये की कटौती कर शेष राशि वापस कर दी जाएगी. विवि की 42वीं अभिषद् की स्वीकृति के अनुसार तय वेशभूषा के अनुसार छात्र सफेद कुर्ता पायजामा एवं छात्राएं सफेद सलवार कुर्ता में पहुंचेंगी. इसके लिए सभी उपाधि प्राप्त करने वाले लोगों को निर्धारित ड्रेस की व्यवस्था अपने स्तर से करने के लिए कहा गया है. राजस्थानी पगड़ी के लिए साफा व झारखंड उत्तरीय की व्यवस्था विवि कर रहा है.
बजट स्वीकृति के लिए होगी सिंडिकेट की बैठक : दीक्षांत समारोह का बजट स्वीकृत करने के लिए विवि के सिंडिकेट की बैठक जल्द होगी. कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि फिलहाल विभिन्न मदों में होने वाले संभावित खर्च का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है. इससे पहले विवि की ओर से दीक्षांत के लिए तकरीबन 55 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. नई परिस्थितियों के अनुसार बजट का नये सिरे से निर्धारण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement