17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई नौ पकड़ाये, नौ हजार जुर्माना

जमशेदपुर: शहर के दो प्रमुख बाजार (बिष्टुपुर अौर साकची) क्षेत्र में बुधवार की शाम को प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग के खिलाफ अौचक छापेमारी की गयी. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में अॉपरेशन प्लास्टिक के पहले दिन बिष्टुपुर में 150 अौर साकची में 100 दुकानों को खंगाला गया. महज दो घंटे […]

जमशेदपुर: शहर के दो प्रमुख बाजार (बिष्टुपुर अौर साकची) क्षेत्र में बुधवार की शाम को प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग के खिलाफ अौचक छापेमारी की गयी. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में अॉपरेशन प्लास्टिक के पहले दिन बिष्टुपुर में 150 अौर साकची में 100 दुकानों को खंगाला गया.
महज दो घंटे में कुल 250 दुकान व ठेलाें पर छापेमारी में बिष्टुपुर क्षेत्र से प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का स्टॉक रखने के आरोप में नौ दुकानदार पकड़ाये. नौ दुकानदारों से कुल 13 किलो प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त करने के साथ उन नौ दुकानदारों से एक-एक हजार रुपये प्रति दुकानदार जुर्माना वसूला गया.

इस दौरान अक्षेस प्रशासन अौर पुलिस पदाधिकारी ने पकड़े गये दुकानदारों को घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की चेतावनी देकर छोड़ा. वहीं साकची थाना क्षेत्र में 100 दुकानों व ठेला में हुई छापेमारी की खानापूर्ति की गयी. रिपोर्ट के मुताबिक साकची में किसी दुकान में प्लास्टिक का कैरी-बैग इस्तेमाल नहीं हो रहा है. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चले अभियान में अक्षेस प्रशासन के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास व पुलिस फोर्स तैनात थी. वहीं साकची क्षेत्र में सिटी मैनेजर एसए मेहंदी, साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा व पुलिस फोर्स तैनात थी.

पहले दिन दो घंटे चली छापेमारी : पहले दिन बिष्टुपुर अौर साकची बाजार में शाम पांच बजे से लेकर शाम सात बजे तक अौचक छापेमारी की गयी. अक्षेस प्रशासन ने दो घंटे की छापेमारी को सांकेतिक बताते हुए प्लास्टिक के कैरी बैग को हटाने का स्पष्ट आदेश दिया. वहीं चेतावनी दी गयी कि दोबारा पकड़े जाने पर दुकान सील करने के साथ ही जुर्माना वसूली तो होगी ही, साथ ही दोषी दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने कानून के अनुपालन को लेकर आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है.
शहर में अॉपरेशन प्लास्टिक अभियान जारी रहेगा : प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अौचक छापेमारी अभियान जारी रखने के संकेत दिये हैं.
बिष्टुपुर बाजार में लघुशंका करते दो धराये, लगा जुर्माना
बिष्टुपुर बाजार क्षेत्र में अॉपरेशन प्लास्टिक अभियान के दौरान दो व्यक्ति अलग-अलग सार्वजनिक खुले में लघुशंका करते हुए धराये. इस पर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम की नजर पड़ी. दोनों व्यक्ति से एक-एक रुपये का जुर्माना वसूला गया अौर पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी चेतावनी देकर छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें