दरबार में अधिकांश पेंशन, बीपीएल कार्ड, राशन, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याएं आयी, जिनका समाधान किया गया. उपायुक्त ने हेंसकोचा से लौटने के दौरान पानला डैम का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने डीसी से कहा कि सर! हेंसाकोचा पंचायत में एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. और न ही एक भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. पिछले सात वर्षों से पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. आजादी से लेकर अब तक पंचायत के टुरू गांव में सड़क नहीं बनी है.
Advertisement
सर! आजादी के बाद से टुरू में नहीं बनी सड़क
चांडिल/सरायकेला: अनुमंडल के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत के हेंसाकोचा गांव में बुधवार का सरायकेला जिला प्रशासन की अोर से जनता दरबार लगा कर ग्रामीण समस्याअों की सुधि ली गयी. दरबार को लेकर पहुंचे डीसी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान […]
चांडिल/सरायकेला: अनुमंडल के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत के हेंसाकोचा गांव में बुधवार का सरायकेला जिला प्रशासन की अोर से जनता दरबार लगा कर ग्रामीण समस्याअों की सुधि ली गयी. दरबार को लेकर पहुंचे डीसी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान चिकित्सा सुविधा, सड़क आदि मूलभूत सुविधाअों व लाभों से वंचित ग्रामीणों ने समस्याअों की लड़ी लगा दी.
दरबार को लेकर एलआरपी : नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा में आयोजित जनता दरबार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस दौरान जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को एलआरपी करते देखा गया. हेंसाकोचा जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह पर जवान तैनात थे. जब तक जनता दरबार चला, पूरा हेंसाकोचा छावनी में तब्दील रहा.
ये थे उपस्थित : उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन, एडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीएफओ, अनुुमंडल पदाधिकारी चांडिल भगीरथ प्रसाद, जिप सदस्य माधव सिंह मानकी, बीडीअो पूनम कुजूर, सीअो सुनील कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजु दुबे, पशु चिकित्सा पदाधिकारी अंबुज कुमार, सीडीपीओ विभा सिन्हा, विधि सलाह केंद्र चांडिल के सुरेश खेतान, मुखिया कुनाराम मांझी, पंसस सुशेन मांझी, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement