पटमदा : प्रभात खबर में बीते 18 नवंबर के अंक में छपी रिपोर्ट उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ कागज पर होते प्रसव मामले की जांच के लिए रविवार को पटमदा के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में सीएस महेश्वर प्रसाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगे पाइपलाइन, बोरिंग पंप व पानी टंकी चोरी हो गयी है. श्री प्रसाद ने बिड़रा, कुमीर, बांगुड़दा, बोड़ाम, भुला, कोयरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावजोड़ा (बोड़ाम) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रविवार होने के कारण सभी उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पाये गये.
श्री प्रसाद ने कहा कि गांव के बीच चिकित्सा सुविधा के लिए बनाये गये बिड़रा, नुतनडीह, कोयरा व बोड़ाम उपस्वास्थ्य केंद्र से पानी टंकी व बोरिंग पंप चोरी हो गया है. उपस्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा के लिए गांव वालों को आगे आना चाहिए, ताकि जरूरतमंद सामानों की चोरी न हो. श्री प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सा सुविधा में बदलाव लाया जायेगा. एएनएम व डॉक्टर केंद्र में रहकर सेवा देंगे. इसके लिए जरूरत पड़ी तो हर संभव कार्रवाई की जायेगी.