डीसी और एसएसपी के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक, राज्य के साथ जमशेदपुर में भी स्थापित हो रूल ऑफ लॉ
Advertisement
पुलिस पहले समझाये, फिर कानून का डंडा चलाये : सीएम
डीसी और एसएसपी के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक, राज्य के साथ जमशेदपुर में भी स्थापित हो रूल ऑफ लॉ जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार कानून का शासन स्थापित करना चाहती है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को खुद मुस्तैद रह कर लोगों को कानून […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार कानून का शासन स्थापित करना चाहती है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को खुद मुस्तैद रह कर लोगों को कानून का पालन करने के प्रति जागरूक करना होगा. अगर जानबूझ कर कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई करें.
रांची रवाना होने से पूर्व सोमवार को मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में डीसी अमित कुमार और एसएसपी टी मैथ्यू के साथ बैठक की और शहर में रूल ऑफ लॉ स्थापित करने के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्तर पर लोगों को पहले कानून पालन करने के प्रति जागरूक करें. चाहे वे दुकानदार हों, मकान मालिक हों या सड़क पर चलने वाले आम लोग. सबको कानून का पालन करने की सख्त हिदायत दें. इसके बाद अगर वे नहीं मानते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई करें.
प्लास्टिक व कचरा को लेकर भी लोगों को समझायें. सोनारी एयरपोर्ट पर भी मुख्यमंत्री ने डीसी, एसएसपी और एसडीओ को प्लास्टिक इस्तेमाल व कचरा को लेकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने के प्रति सख्ती बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को समझायें कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, फिर कानून सम्मत कार्रवाई करें. कचरे को लेकर दुकानदारों को दुकान के बाहर बक्सा रखने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस से लेकर अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को काम पर लगाने कहा. उन्होंने पुलिस के माध्यम से लोगों को चेतावनी देने को कहा. अगर चेतावनी पर भी लोग सफाई का ध्यान नहीं रखते है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.
अधिकारियों को निर्देश देकर रांची लौटे सीएम
मुख्यमंत्री सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो गये. उनको एयरपोर्ट पर विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, हरेराम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, शंकर दयाल सिंह समेत अन्य भाजपा प्रतिनिधियों ने विदाई दी.
सीएम ने कहा – जैप शिविर के
सामने बनेगी महिला यूनिवर्सिटी
मुख्यमंत्री ने यहां बताया कि जैप 6 के शिविर के सामने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पास महिला यूनिवर्सिटी को बनाया जायेगा. यह राज्य का पहला यूनिवर्सिटी होगा, जिसमें सिर्फ महिलाओं की ही पढ़ाई होगी. इसके लिए जमीन को चिह्नित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जैप शिविर के सामने ही महिला यूनिवर्सिटी बनाने के लिए वे क्षेत्र का भ्रमण कर चुके हैं और डीसी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement