रविवार शाम चार बजे मृतक के परिजनों ने बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिदगोड़ा थाने में जमकर हंगामा किया. थाने का मेन गेट जाम कर पुलिस के खिलाफ लोगों ने नारेबारी की. परिजनों का आरोप था कि बार-बार अनुरोध के बावजूद पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं कर रही है. कुछ देर चले हंगामे के बाद सिदगोड़ा पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए थाने से रवाना हुई. हंगामे की सूचना मिलने के बाद क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया.
अरुण के भाई अशोक साहू ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अरुण स्कूटर से बिरसानगर से बारीडीह की ओर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. वह गिर कर जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने अरुण को मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया था जहां देर रात उनकी मौत हो गयी.