19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: यूजी से पीजी तक अनिवार्य है कंप्यूटर पढ़ना, 39 हजार विद्यार्थियों को लेनी है कंप्यूटर शिक्षा, टीचर नहीं

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से लागू च्वाॅइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अनुपालन में खामियां सामने आ रही हैं. विवि में नये सत्र में लगभग 39 हजार से अधिक विद्यार्थियाें ने दाखिला लिया है. नये पाठ्यक्रम के अनुसार स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक 50 से 100 अंक का कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य है. […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से लागू च्वाॅइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अनुपालन में खामियां सामने आ रही हैं. विवि में नये सत्र में लगभग 39 हजार से अधिक विद्यार्थियाें ने दाखिला लिया है.

नये पाठ्यक्रम के अनुसार स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक 50 से 100 अंक का कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य है. स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए पहले सेमेस्टर से ही कंप्यूटर कक्षाएं संचालित होनी है. विवि स्तर पर एक भी कंप्यूटर शिक्षक की बहाली नहीं हुई है. सभी अंगीभूत कॉलेजों में बिना शिक्षक के कंप्यूटर की पढ़ाई हो रही है. विवि ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह कंप्यूटर की कक्षाएं वोकेशनल शिक्षकों से संचालित करें. इसके बदले 300 रुपये प्रति कक्षा के हिसाब से शिक्षकों को भुगतान दिया जाए. कई कॉलेजों में कंप्यूटर के लिए गेस्ट फैकल्टी खोजे नहीं मिल रहे हैं.

फिलहाल बहाली की योजना नहीं
विवि की ओर से मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर घंटी आधारित कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया. जुलाई मार्च से शुरू हुई प्रक्रिया जुलाई में पूर्ण हुई, लेकिन चार माह बाद भी परिणाम का इंतजार हो रहा है. कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली के लिए विवि से जेपीएससी स्तर तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. ऐसे में कैसे कक्षा का संचालन होगा यह समझा जा सकता है.
जेपीएससी को भेजी अधियाचना
कोल्हान विश्वविद्यालय में कुल 343 शिक्षकों के पद खाली है. मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्ति के लिए अधियाचना जेपीएससी को भेज दी गई है. विवि की अधियाचना के अनुसार 167 नियमित शिक्षक, 107 बैकलॉग और पीजी में 69 शिक्षकों का पद खाली है. हालांकि यह कब तक होगा, यह कोई नहीं बता सकता.
सीबीसीएस प्रणाली के तहत स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक कंप्यूटर का पेपर रखा गया है. 50 नंबर से लेकर 100 नंबर तक का पेपर होगा. स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के लिए प्रथम सेमेस्टर में ही कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है.
डॉ. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक
कोल्हान विवि, चाईबासा
विवि की ओर से कहा गया है कि गेस्ट फैकल्टी के जरिए 300 रुपये प्रति कक्षा के आधार पर कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की जाये. इस दर पर ही शिक्षकों की सेवाएं लेकर कंप्यूटर कक्षाएं संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है.
डॉ. उषा शुक्ला, प्राचार्य, ग्रेजुएट कॉलेज.
वोकेशनल कोर्स से सेवा दे रहे शिक्षकों के जरिए ही कंप्यूटर की कक्षाएं संचालित की जा रही है. कल ही इस मामले में कुलसचिव से वार्ता हुई है. उन्होंने कहा है कि कक्षा लेने वाले शिक्षकों को 300 रुपये की दर से भुगतान किया जा सकेगा.
डॉ. एमआर सिन्हा, प्रभारी प्राचार्य,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें