जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन स्थित जनरल टिकट केंद्र में बुकिंग कर्मियों के बीच शनिवार को हुई मारपीट की जांच करने आरपीएफ की टीम रविवार को 12:30 बजे पहुंची. आरपीएफ दारोगा ने मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर आरएस मुंडा से मारपीट की घटना के संबंध में जानकारी ली. आधे घंटे बाद टीम वापस लौट गयी. इधर मारपीट की घटना […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन स्थित जनरल टिकट केंद्र में बुकिंग कर्मियों के बीच शनिवार को हुई मारपीट की जांच करने आरपीएफ की टीम रविवार को 12:30 बजे पहुंची. आरपीएफ दारोगा ने मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर आरएस मुंडा से मारपीट की घटना के संबंध में जानकारी ली. आधे घंटे बाद टीम वापस लौट गयी.
इधर मारपीट की घटना की सूचना स्पेशल ब्रांच ने दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन मुख्यालय गार्डेनरीच भेज दी है. नाइट शिफ्ट में मनोज ने ड्यूटी की, लेकिन चोटिल बीआर मांझी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी नहीं आये. शनिवार की घटना के बाद से अन्य बुकिंग कर्मियों में दहशत व्याप्त है.
नहीं भेजी सकी है रिपोर्ट : बुकिंग कर्मी बीआर मांझी और मनोज कुमार ने रविवार की शाम तक मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर आरएस मुंडा को जवाब नहीं सौंपा है. इसके कारण चक्रधरपुर मंडल के डीसीएम प्रशांत कुमार को पूरे मामले की रिपोर्ट रविवार को नहीं भेजी जा सकी. डीसीएम ने टाटानगर के सीआई और सीबीएस के माध्यम से दोनों बुकिंग कर्मियों से मारपीट के कारण के बारे में पूछा है. इसमें चार बजे ड्यूटी खत्म होने पर भी साढ़े चार बजे तक काउंटर में रहने का कारण बताना आवश्यक है. यही कारण था कि सुबह की ड्यूटी में सभी कर्मी टाइम पर पहुंचे थे.