21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंगठित मजदूरों को दिलायेंगे हक

टिनप्लेट : ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में राकेश्वर पांडेय बोले सभी कंपनियों में 50 प्रतिशत से अधिक असंगठित मजदूर संगठन की मजबूती के लिए चलेगा अभियान जमशेदपुर : ज्वाइंट एक्शन कमेटी असंगठित श्रमिकों की समस्याओं का निदान के लिए आंदोलन करेगी. उक्त निर्णय टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कार्यालय के सभागार में शनिवार को ज्वाइंट एक्शन […]

टिनप्लेट : ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में राकेश्वर पांडेय बोले

सभी कंपनियों में 50 प्रतिशत से अधिक असंगठित मजदूर
संगठन की मजबूती के लिए चलेगा अभियान
जमशेदपुर : ज्वाइंट एक्शन कमेटी असंगठित श्रमिकों की समस्याओं का निदान के लिए आंदोलन करेगी. उक्त निर्णय टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कार्यालय के सभागार में शनिवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में लिया गया . बैठक की अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय ने की. बैठक में संगठानिक मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में तय हुआ कि मजदूर समस्याओं, विशेषकर असंगठित श्रमिकों जिनकी संख्या सभी कंपनियों में 50 प्रतिशत से भी अधिक है. वहां आंदोलन किया जायेगा. कंपनी के हितों को ध्यान में रखते हुए. मजदूर हितों की अनदेखी होने पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी खुलकर प्रबंधन का विरोध करेगी.
अपने संबोधन में राकेश्वर पांडेय ने संगठन को मजबूत बनाने और आने वाले समय में कार्यक्रम करने की बात कहीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के शहर आगमन पर राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जायेगा. बैठक में डीके सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विजय, विनोद राय, परविंदर सिंह, संजय झा, त्रिदेव सिंह, नरेश चौधरी, अमित सरकार, बीके त्रिवेदी, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें